एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Wed, 15 Sep 2021 09:05 AM IST
जेनेलिया डिसूजा बेशक फिल्मों में अब नजर नहीं आती लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी वीडियो शेयर करती हैं। उनके फैंस भी जेनेलिया की हर पोस्ट का इंतेजार करते हैं। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए वह भी कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। हाल में ही जेनेलिया डिसूजा ने सोशल मीडिया पर अपना और अपने दोस्तों का वीडियो शेयर किया है। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में वह अपने पति रितेश देशमुख और अपने सबसे करीबी दोस्तों के साथ नजर आ रही है।एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।