स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Wed, 01 Sep 2021 10:10 PM IST
ख़बर सुनें
जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अमेरिकी ओपन टेनिस के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दरअसल, गत चैंपियन ओसाका को दूसरे दौर में सर्बिया की ओल्गा डानिलोविच से खेलना था। मगर उनकी प्रतिद्वंद्वी ने मेडिकल कारणों से दूसरे दौर का मुकाबला छोड़ दिया। इस तरह ओसाका को वॉकओवर मिला और वह तीसरे दौर में पहुंच गईं। अब इसकी जगह 12वीं वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप और क्रिस्टीना कुसोवा के बीच मैच होगा। ओसाका ने पहले मैच में मैरी बुजकोवा को 6-4, 6-1 से हराया था। वह 2020 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कोको गॉ से हारने के बाद ग्रैंडस्लैम में एक भी मैच नहीं हारी है। मानसिक स्वास्थ्य कारणों से फ्रेंच ओपन बीच में छोड़ने के बाद उन्होंने विंबलडन भी नहीं खेला था।