स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मिलान
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 11 Oct 2021 09:14 AM IST
सार
विश्व चैंपियन फ्रांस ने यूईएफए नेशंस लीग के फाइनल मुकाबले में स्पेन को 2-1 हराकर खिताब जीत लिया। फ्रांस की तरफ से कैलियन म्बाप्पे ने 10 मिनट शेष रहते गोल दागा और अपनी टीम को विजेता बना दिया।
यूईएफ नेशंस लीग की विजेता फ्रांस की टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
रविवार को यूईएफए नेशंस लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस खिताबी मैच में विश्व चैंपियन फ्रांस ने स्पेन के 2-1 से हराकर विजेता बना। इस दौरान कैलियन म्बाप्पे ने 10 मिनट शेष रहते अपनी टीम के लिए विजयी गोल दागा। फ्रांस ने इस मैच में उसी तरह से वापसी करते हुए मुकाबला जीता जैसे उसने बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में किया था। फ्रांस अब पुर्तगाल के बाद इस लीग को जीतने वाला दूसरा देश बन गया है। साल 2019 में पुर्तागाल ने यह खिताब अपने नाम किया था।