Tech

Twitter में भी आ रहा है रिएक्शन फीचर, किसी ट्वीट को कर सकेंगे डिसलाइक

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 29 Nov 2021 12:40 PM IST

सार

Twitter ने इस साल कई सारे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। रिवर्स इंजीनियर Nima Owji ने कहा है कि ट्विटर रिएक्शन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में ही है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर लंबे समय से डिसलाइक बटन की बात चल रही है, लेकिन अब लग रहा है कि कंपनी ने इस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। खबर है कि Twitter एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो कि रिएक्शन फीचर होगा। रिएक्शन फीचर के साथ ट्विटर यूजर्स को डिसलाइक का विकल्प मिलेगा जिसे Downvotes नाम दिया जाएगा। यह फीचर फिलहाल आईओएस के बीटा वर्जन पर टेस्ट हो रहा है।

9to5Mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक Twitter ने इस साल कई सारे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। रिवर्स इंजीनियर Nima Owji ने कहा है कि ट्विटर रिएक्शन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में ही है।

रिएक्शन फीचर के साथ चार विकल्प मिलेंगे जिनमें टियर्स ऑफ ज्वॉय, थिंकिंग फेस, क्लैपिंग हैंड्स और क्राइंग फेस शामिल हैं। यह भी कहा जा रहा है कि ट्विटर डाउनवोट्स (डिसलाइक) डाटा को स्टोर भी करेगा। डाउनवोट्स का विकल्प लाइक बटन से पहले मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि डिसलाइक की संख्या सार्वजनिक नहीं होगी।

Twitter ने हाल ही में टिपिंग फीचर जारी किया है जिसकी मदद से आप अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे भेज सकेंगे, हालांकि यह फिलहाल केवल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ही है। Twitter ने Tip Jar फीचर को इस साल की शुरुआत में ही पेश किया था। 

ट्विटर का टिप जार उसके मोनेटाइजेशन का ही हिस्सा था। यदि आप भी एक क्रिएटर हैं तो आप अपनी प्रोफाइल में Bandcamp, Cash App, Patreon, Paypal और Venmo अकाउंट को एड कर सकते हैं। अब प्रोफाइल में टिप जार का आइकन दिखेगा।

विस्तार

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर लंबे समय से डिसलाइक बटन की बात चल रही है, लेकिन अब लग रहा है कि कंपनी ने इस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। खबर है कि Twitter एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो कि रिएक्शन फीचर होगा। रिएक्शन फीचर के साथ ट्विटर यूजर्स को डिसलाइक का विकल्प मिलेगा जिसे Downvotes नाम दिया जाएगा। यह फीचर फिलहाल आईओएस के बीटा वर्जन पर टेस्ट हो रहा है।

9to5Mac की एक रिपोर्ट के मुताबिक Twitter ने इस साल कई सारे नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। रिवर्स इंजीनियर Nima Owji ने कहा है कि ट्विटर रिएक्शन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड में ही है।

रिएक्शन फीचर के साथ चार विकल्प मिलेंगे जिनमें टियर्स ऑफ ज्वॉय, थिंकिंग फेस, क्लैपिंग हैंड्स और क्राइंग फेस शामिल हैं। यह भी कहा जा रहा है कि ट्विटर डाउनवोट्स (डिसलाइक) डाटा को स्टोर भी करेगा। डाउनवोट्स का विकल्प लाइक बटन से पहले मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि डिसलाइक की संख्या सार्वजनिक नहीं होगी।

Twitter ने हाल ही में टिपिंग फीचर जारी किया है जिसकी मदद से आप अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे भेज सकेंगे, हालांकि यह फिलहाल केवल एंड्रॉयड डिवाइस के लिए ही है। Twitter ने Tip Jar फीचर को इस साल की शुरुआत में ही पेश किया था। 

ट्विटर का टिप जार उसके मोनेटाइजेशन का ही हिस्सा था। यदि आप भी एक क्रिएटर हैं तो आप अपनी प्रोफाइल में Bandcamp, Cash App, Patreon, Paypal और Venmo अकाउंट को एड कर सकते हैं। अब प्रोफाइल में टिप जार का आइकन दिखेगा।

Source link

Click to comment

Most Popular