न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 03 Mar 2022 09:28 PM IST
सार
बीएआरसी ने फरवरी में घोषणा की थी कि 17 मार्च से न्यूज चैनलों की टीआरपी रेटिंग जारी की जाएगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
पैसे लेकर न्यूज चैनलों की टीआरपी तय करने के घोटाले के खुलासे के बाद बंद की गई टीआरपी रेटिंग को फिर से शुरू करने की तारीख आगे बढ़ सकती है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) विभिन्न टीवी चैनलों के टीआरपी जारी करने की अवधि को लेकर दिए सुझावों के बाद इसे आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है।
बीएआरसी ने फरवरी में घोषणा की थी कि 17 मार्च से न्यूज चैनलों की टीआरपी रेटिंग जारी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ चैनलों ने मांग की है कि सिर्फ 15 मार्च के बाद का डाटा जारी किया जाए। अक्तूबर 2020 में घोटाले का खुलासा होने के बाद टीआरपी रेटिंग जारी करना बंद कर दिया गया था। मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि इस घोटाले के तहत सालाना 32 हजार करोड़ रुपये के विज्ञापन का खेल होता था।