देशभर में शुक्रवार को होली का त्योहार मनाया गया। इस बीच काजोल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसकी वजह से वह यूजर्स के निशाने पर आ गईं। इस वीडियो में काजोल लोगों से होली पर पानी बचाने की अपील करती दिखीं। अपने पोस्ट किए वीडियो में काजोल कहती दिख रही हैं, सभी को होली की शुभकामनाएं, पानी बचाइए और सुरक्षित होली खेलिए। अपने इस वीडियो की वजह से काजोल बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।
Entertainment
Troll: काजोल ने होली पर दिया पानी बचाने का ज्ञान, भड़के यूजर्स बोले- तुम्हारे पति जिस गुटखा का प्रचार करते हैं उसकी सफाई में…
एक यूजर ने काजोल के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- काजोल जो होली पर पानी बचाने का ज्ञान दे रही हैं। पहले अपने पति को समझाएं जो कि ‘गुटखा’ का प्रचार करते हैं और लोग गुटखा खा कर फर्श पर और दीवार पर थूक देते हैं उसे साफ करने में बहुत पानी खर्च होता है। एक यूजर ने लिखा- इतना ही सेव वॉटर करना है तो आप हफ्ते में एक बार ही नहाया करो।