Sports
Tokyo Paralympics: बैडमिंटन-निशानेबाजी में इन खिलाड़ियों से होगी पदक की उम्मीद, जानें कल का पूरा शेड्यूल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Fri, 03 Sep 2021 10:33 PM IST
सार
टोक्यो पैरालंपिक में शुक्रवार को भारत की झोली में तीन पदक आए। वहीं, शनिवार को बैडमिंटन और निशानेबाजी में इन खिलाड़ियों से पदक की आस होगी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
टोक्यो पैरालंपिक में आज का दिन शानदार रहा। भारत की झोली में 10वें दिन तीन पदक आए। इसके साथ ही पदकों की संख्या बढ़कर 13 पदक हो गई है। शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में रजत पदक जीता। वहीं, अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक जबकि तीरंदाज हरविंदर सिंह ने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अब शनिवार को बैडमिंटन और निशानेबाजी में कई खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कल यानी चार सितंबर का पूरा शेड्यूल…
निशानेबाजी
- मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 क्वालिफिकेशन- मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश, सुबह 6:00 बजे
- मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 क्वालिफिकेशन- मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश, सुबह 8:45 बजे
बैडमिंटन
- पुरुष एकल एसएल 3 सेमीफाइनल- प्रमोद भगत बनाम डी. फुजिहारा (जापान), सुबह 6:15 बजे
- पुरुष एकल एसएल 3 सेमीफाइनल- मनोज सरकार बनाम डी. बेथेल (ब्रिटेन), सुबह 7:00 बजे
- पुरुष एकल एसएल 4 सेमीफाइनल- तरुण ढिल्लों बनाम लुकास मजूर (फ्रांस), सुबह 7:45 बजे
- पुरुष एकल एसएल 4 सेमीफाइनल- सुहास यतिराज बनाम एस फ्रेडी (इंडोनेशिया), सुबह 7:45 बजे
- पुरुष एकल एसएच 6 सेमीफाइनल- कृष्णा नगर बनाम क्रिस्टन कॉम्ब्स (ग्रेट ब्रिटेन), सुबह 10:00 बजे
- मिश्रित युगल एसएल 3-एसयू 5 सेमीफाइनल- प्रमोद भगत और पलक कोहली बनाम एस हैरी और ओ रात्री (इंडोनेशिया), सुबह 11:45 बजे
- पुरुष एकल SL4 मेडल राउंड- प्रमोद भगत, मनोज सरकार, दोपहर तीन बजे से
एथलेटिक्स
- पुरुषों की भाला फेंक एफ 41 फाइनल स्पर्धा- नवदीप सिंह, दोपहर 3:40 बजे
विस्तार
निशानेबाजी
- मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 क्वालिफिकेशन- मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश, सुबह 6:00 बजे
- मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 क्वालिफिकेशन- मनीष नरवाल, सिंहराज और आकाश, सुबह 8:45 बजे
बैडमिंटन
- पुरुष एकल एसएल 3 सेमीफाइनल- प्रमोद भगत बनाम डी. फुजिहारा (जापान), सुबह 6:15 बजे
- पुरुष एकल एसएल 3 सेमीफाइनल- मनोज सरकार बनाम डी. बेथेल (ब्रिटेन), सुबह 7:00 बजे
- पुरुष एकल एसएल 4 सेमीफाइनल- तरुण ढिल्लों बनाम लुकास मजूर (फ्रांस), सुबह 7:45 बजे
- पुरुष एकल एसएल 4 सेमीफाइनल- सुहास यतिराज बनाम एस फ्रेडी (इंडोनेशिया), सुबह 7:45 बजे
- पुरुष एकल एसएच 6 सेमीफाइनल- कृष्णा नगर बनाम क्रिस्टन कॉम्ब्स (ग्रेट ब्रिटेन), सुबह 10:00 बजे
- मिश्रित युगल एसएल 3-एसयू 5 सेमीफाइनल- प्रमोद भगत और पलक कोहली बनाम एस हैरी और ओ रात्री (इंडोनेशिया), सुबह 11:45 बजे
- पुरुष एकल SL4 मेडल राउंड- प्रमोद भगत, मनोज सरकार, दोपहर तीन बजे से
एथलेटिक्स
- पुरुषों की भाला फेंक एफ 41 फाइनल स्पर्धा- नवदीप सिंह, दोपहर 3:40 बजे