स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sat, 28 Aug 2021 06:33 AM IST
सार
भाविना पटेल और झांग मियाओ के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। भारतीय खिलाड़ी के मुकाबले चीन की मियाओ शुरुआत में बेहतर प्रदर्शऩ कर रही हैं। हालांकि भाविना भी अपनी प्रतिद्वंदी की कड़ी टक्कर दे रही हैं।
टोक्यो पैरालंपिक 2021 टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
टोक्यो पैरालंपिक में टेबल टेनिस महिला सिंगल्स का सेमीफाइनल मुकाबला भारत की भाविना पटेल और चीन की झांग मियाओ के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भाविना की नजर फाइनल में पहुंचने पर होगी। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी इस स्पर्धा में पदक पहले ही पक्का कर चुकी हैं। इससे पहले शुक्रवार को भाविना ने क्वार्टरर फाइनल में सर्बिया की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 17 मिनट तक चले मुकाबले में 11-5 11-6 11-7 से हराया था। उनके अलावा भारत के अन्य पैरा एथलीट जिनमें श्याम सुंदर, राकेश कुमार और रंजीत भाटी शामिल हैं ये सभी अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे।