Sports
Tokyo Olympics: निएन चिन चेन को हरा सेमीफाइनल में पहुंचीं लवलीना, बॉक्सिंग में भारत का मेडल पक्का
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 30 Jul 2021 10:23 AM IST
सार
बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किग्रा भार वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को करारी शिकस्त दी। उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारत का बॉक्सिंग में पदक पक्का हो गाया है।
लवलीना बोरगोहेन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
अब सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसानेज सरमेनेली से होगा। जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में अन्ना लिसेंको को शिकस्त दी। दो बार की विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना बोरगोहेन ने मैच के दौरान गजब का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंदी को हराया। मुकाबले के आखिरी के तीन मिनटों में उन्होंने अपना रक्षण भी नियंत्रित रखा और जवाबी हमले में अपने प्रतिद्वंदी पर भारी पड़ीं।
विस्तार
अब सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला मौजूदा विश्व चैंपियन तुर्की की बुसानेज सरमेनेली से होगा। जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में अन्ना लिसेंको को शिकस्त दी। दो बार की विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना बोरगोहेन ने मैच के दौरान गजब का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंदी को हराया। मुकाबले के आखिरी के तीन मिनटों में उन्होंने अपना रक्षण भी नियंत्रित रखा और जवाबी हमले में अपने प्रतिद्वंदी पर भारी पड़ीं।
#WATCH | Assam: Villagers and neighbours of boxer Lovlina Borgohain in Sarupathar, Golaghat were seen celebrating her victory in the Boxing, Women’s Welterweight (64-69kg), Quarterfinal 2 in #TokyoOlympics pic.twitter.com/56WuNdp841
— ANI (@ANI) July 30, 2021