Sports
Tokyo Olympics: दीपिका कुमारी ने पदक की तरफ बढ़ाया कदम, तीरंदाजी में पेरोवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में दी दस्तक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Fri, 30 Jul 2021 07:12 AM IST
सार
दीपिका कुमारी महिलाओं की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को 6-5 से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में दीपिका का मुकाबला कोरिया को आन सान से होगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इससे पहले दीपिका कुमारी ने तीसरा सेट जीता। उऩ्होंने इस सेट में 28 का स्कोर किया। जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सेनिया 26 का स्कोर कर पाईं। दीपिका ने इस जीत के साथ 4-2 की बढ़त बनाई। दीपिका पहला सेट भी जीतने में सफल रहीं। दीपिका ने पहले सेट में 28 का स्कोर किया तो सेनिया का स्कोर 26 रहा। वहीं दूसरे सेट में सेनिया पेरावी ने वापसी की जिसमें उन्होंने 27 का स्कोर किया। जबकि दीपिका का स्कोर 26 रहा था।
विस्तार
इससे पहले दीपिका कुमारी ने तीसरा सेट जीता। उऩ्होंने इस सेट में 28 का स्कोर किया। जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सेनिया 26 का स्कोर कर पाईं। दीपिका ने इस जीत के साथ 4-2 की बढ़त बनाई। दीपिका पहला सेट भी जीतने में सफल रहीं। दीपिका ने पहले सेट में 28 का स्कोर किया तो सेनिया का स्कोर 26 रहा। वहीं दूसरे सेट में सेनिया पेरावी ने वापसी की जिसमें उन्होंने 27 का स्कोर किया। जबकि दीपिका का स्कोर 26 रहा था।
.@ImDeepikaK wins the 1/8 eliminations round 6-5 to qualify for the Quarterfinal.
Stay tuned for more updates and continue showing your support with #Cheer4India#Archery #Olympics#Tokyo2020 pic.twitter.com/OPWKzLzbq8
— SAIMedia (@Media_SAI) July 30, 2021