Sports
Tokyo Olympics: तीरंदाजी के तीसरे दौर में पहुंचे अतनु दास, पदक जीतने की उम्मीद कायम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Thu, 29 Jul 2021 12:47 PM IST
सार
अतनु दास ने तीरंदाजी में आज कमाल का प्रदर्शन किया। वह तीरंदाजी में पुरुषों की सिंगल्स स्पर्धा के तीसरे दौर में पहुंच गए। जहां उनका मुकाबला जापान के ताकाहारू फुरुकावा से होगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इससे पहले भारतीय तीरंदाज अतुन दास ने पुरुषों की तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में अंतिम 32 का मुकाबला जीत लिया। उन्होंने इस मैच में चीनी ताइपे के ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से पटखनी दी। इस जीत के साथ वह अंतिम 16 में पहुंचे। अतनु ने पहले सेट में 27, तीसरे सेट में 28 और चौथे में 27 और पांचवें में 28 का स्कोर किया। जबकि देंग यू चेंग पहले सेट में 26, दूसरे सेट में 28, तीसरे सेट में 26, चौथे सेट में 28 और पांचवें सेट में 26 का स्कोर कर पाए।
इससे पहले व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में भारतीय निशानेबाज तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव हार कर पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब पुरुष वर्ग में भारत को अतनु दास और महिला वर्ग में उनकी पत्नी दीपिका कुमारी से पदक की उम्मीद है। क्योंकि दीपिका भी महिलाओं की एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बना चुकी हैं।
विस्तार
इससे पहले भारतीय तीरंदाज अतुन दास ने पुरुषों की तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में अंतिम 32 का मुकाबला जीत लिया। उन्होंने इस मैच में चीनी ताइपे के ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से पटखनी दी। इस जीत के साथ वह अंतिम 16 में पहुंचे। अतनु ने पहले सेट में 27, तीसरे सेट में 28 और चौथे में 27 और पांचवें में 28 का स्कोर किया। जबकि देंग यू चेंग पहले सेट में 26, दूसरे सेट में 28, तीसरे सेट में 26, चौथे सेट में 28 और पांचवें सेट में 26 का स्कोर कर पाए।
Atanu ne ‘Teer Nishane Pe lagaya’! 🏹🎯😁
In a spectacular shoot off, @ArcherAtanu beats London 2012 Gold medalist to advance to the Round of 16
Let’s come together and support him with #Cheer4India#Tokyo2020@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @india_archery @PIB_India pic.twitter.com/yl4uYLkbry
— SAIMedia (@Media_SAI) July 29, 2021
इससे पहले व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में भारतीय निशानेबाज तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव हार कर पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब पुरुष वर्ग में भारत को अतनु दास और महिला वर्ग में उनकी पत्नी दीपिका कुमारी से पदक की उम्मीद है। क्योंकि दीपिका भी महिलाओं की एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बना चुकी हैं।