Sports
Tokyo Olympics: ओलंपिक में सतीश कुमार ने जीत से किया आगाज, जमैका के बॉक्सर को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Thu, 29 Jul 2021 11:56 AM IST
सार
भारत के बॉक्सर सतीश कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में जीत के साथा शुरुआत की। उन्होेेनें प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन को मात दी। इस जीत के साथ वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सतीश कुमार ने राउंड ऑफ 16 में पहला राउंड 30-27 के अंतर से जीता। दूसरे राउंड में भी उन्होंने इतनी ही अंतर से जीत दर्ज की। इस दौरान तीसरे राउंड में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन ने वापसी की और भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ 29-28 से जीत हासिल की। फिर चौथे राउंड में सतीश ने ब्राउन को 30-27 से पटखनी दी। इसके बाद जमैका का मुक्ककेबाज सतीश के पंच बर्दाश्त नहीं कर सका। पांचवें राउंड में सतीश 30-26 से आगे रहे। इस तरह उन्होंने पहले ओलंपिक में जीत के साथ शुरुआत की।
टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत को अपने मुक्केबाजों से पदक जीतने की बहुत उम्मीद है। मैरी कॉम, पूजा रानी, लवलीना बोरगोहेन, अमित पंघाल और सतीश कुमार अब तक देश की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। अब देखना होगा कि ओलंपिक में भारत के कितने बॉक्सर पदक जीतने में सफल होते हैं।
विस्तार
सतीश कुमार ने राउंड ऑफ 16 में पहला राउंड 30-27 के अंतर से जीता। दूसरे राउंड में भी उन्होंने इतनी ही अंतर से जीत दर्ज की। इस दौरान तीसरे राउंड में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन ने वापसी की और भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ 29-28 से जीत हासिल की। फिर चौथे राउंड में सतीश ने ब्राउन को 30-27 से पटखनी दी। इसके बाद जमैका का मुक्ककेबाज सतीश के पंच बर्दाश्त नहीं कर सका। पांचवें राउंड में सतीश 30-26 से आगे रहे। इस तरह उन्होंने पहले ओलंपिक में जीत के साथ शुरुआत की।
Satish ka Victory 👊
Satish Kumar advances to Quarter-Final. Wishing him the best for his next bout. Come on India, Lets #Cheer4India.#HumaraVictoryPunch #Olympics@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @BFI_official @WeAreTeamIndia @IndiaSports @PIB_India @ddsportschannel pic.twitter.com/a5H8vTzdRw
— SAIMedia (@Media_SAI) July 29, 2021
टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत को अपने मुक्केबाजों से पदक जीतने की बहुत उम्मीद है। मैरी कॉम, पूजा रानी, लवलीना बोरगोहेन, अमित पंघाल और सतीश कुमार अब तक देश की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। अब देखना होगा कि ओलंपिक में भारत के कितने बॉक्सर पदक जीतने में सफल होते हैं।