Sports

Tokyo Olympics: ओलंपिक में सतीश कुमार ने जीत से किया आगाज, जमैका के बॉक्सर को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Thu, 29 Jul 2021 11:56 AM IST

सार

भारत के बॉक्सर सतीश कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में जीत के साथा शुरुआत की। उन्होेेनें प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन को मात दी। इस जीत के साथ वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। 

भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारत के बॉक्सर सतीश कुमार 91 किग्रा की स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने 91 किग्रा भार वर्ग के अंतिम 16 में जमैका के रिकॉर्डो ब्राउन को हराया। सतीश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन को 4-1 से हराया। उन्होंने ब्राउन को पहले राउंड में 5-0 और दूसरे राउंड में 4-1 से शिकस्त दी। सतीश मेडल जीतने से बस एक कदम दूर हैं। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान के बॉक्सर से होगा। 

सतीश कुमार ने राउंड ऑफ 16 में पहला राउंड 30-27 के अंतर से जीता। दूसरे राउंड में भी उन्होंने इतनी ही अंतर से जीत दर्ज की। इस दौरान तीसरे राउंड में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन ने वापसी की और भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ 29-28 से जीत हासिल की। फिर चौथे राउंड में सतीश ने ब्राउन को 30-27 से पटखनी दी। इसके बाद जमैका का मुक्ककेबाज सतीश के पंच बर्दाश्त नहीं कर सका। पांचवें राउंड में सतीश 30-26 से आगे रहे। इस तरह उन्होंने पहले ओलंपिक में जीत के साथ शुरुआत की। 

भारत के मुक्केबाजी इतिहास में यह पहली बार है जब कोई बॉक्सर हेवीवेट कैटेगरी में ओलंपिक स्पर्धा में भारत के लिए चुनौती पेश कर रहा है। सतीश कुमार ने जिस तरह से अपने डेब्यू मुकाबले में जमैका के मुक्केबाज रिकॉर्डो को धराशायी किया उसे देख उनसे पदक की उम्मीद जाग उठी है। 

टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत को अपने मुक्केबाजों से पदक जीतने की बहुत उम्मीद है। मैरी कॉम, पूजा रानी, लवलीना बोरगोहेन, अमित पंघाल और सतीश कुमार अब तक देश की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। अब देखना होगा कि ओलंपिक में भारत के कितने बॉक्सर पदक जीतने में सफल होते हैं। 

विस्तार

भारत के बॉक्सर सतीश कुमार 91 किग्रा की स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने 91 किग्रा भार वर्ग के अंतिम 16 में जमैका के रिकॉर्डो ब्राउन को हराया। सतीश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन को 4-1 से हराया। उन्होंने ब्राउन को पहले राउंड में 5-0 और दूसरे राउंड में 4-1 से शिकस्त दी। सतीश मेडल जीतने से बस एक कदम दूर हैं। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान के बॉक्सर से होगा। 

सतीश कुमार ने राउंड ऑफ 16 में पहला राउंड 30-27 के अंतर से जीता। दूसरे राउंड में भी उन्होंने इतनी ही अंतर से जीत दर्ज की। इस दौरान तीसरे राउंड में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन ने वापसी की और भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ 29-28 से जीत हासिल की। फिर चौथे राउंड में सतीश ने ब्राउन को 30-27 से पटखनी दी। इसके बाद जमैका का मुक्ककेबाज सतीश के पंच बर्दाश्त नहीं कर सका। पांचवें राउंड में सतीश 30-26 से आगे रहे। इस तरह उन्होंने पहले ओलंपिक में जीत के साथ शुरुआत की। 

भारत के मुक्केबाजी इतिहास में यह पहली बार है जब कोई बॉक्सर हेवीवेट कैटेगरी में ओलंपिक स्पर्धा में भारत के लिए चुनौती पेश कर रहा है। सतीश कुमार ने जिस तरह से अपने डेब्यू मुकाबले में जमैका के मुक्केबाज रिकॉर्डो को धराशायी किया उसे देख उनसे पदक की उम्मीद जाग उठी है। 

टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत को अपने मुक्केबाजों से पदक जीतने की बहुत उम्मीद है। मैरी कॉम, पूजा रानी, लवलीना बोरगोहेन, अमित पंघाल और सतीश कुमार अब तक देश की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। अब देखना होगा कि ओलंपिक में भारत के कितने बॉक्सर पदक जीतने में सफल होते हैं। 

Source link

Click to comment

Most Popular