Sports
Tokyo Olympics: एम्मा मैककॉन ने तैराकी में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, चार स्वर्ण समेत सात पदक जीत लहराया बुलंदी का झंडा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sun, 01 Aug 2021 11:27 AM IST
सार
ऑस्ट्रेलिया की तैराक एम्मा मैककॉन ने टोक्यो ओलंपिक में तैराकी स्पर्धा में सात पदक जीत कर इतिहास रच दिया। वह दुनिया की पहली महिला तैराक हैं जिन्होंने एक ही स्पर्धा में चार गोल्ड सहित सात मेडल जीते हैं।
एम्मा मैककॉन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
ब्रिस्बेन की रहने वाली 27 वर्षीया महिला तैराक एम्मा मैककॉन से पहले तीन पुरुष तैराकों ने ओलंपिक में इस तरह का करिश्मा किया था। जिनमें माइकल फेल्प्स, मार्क स्पिट्ज और मैट बियोन्डी शामिल हैं। इन तीनों तैराकों ने एक ही ओलंपिक में सात पदक जीते हैं।
विस्तार
ब्रिस्बेन की रहने वाली 27 वर्षीया महिला तैराक एम्मा मैककॉन से पहले तीन पुरुष तैराकों ने ओलंपिक में इस तरह का करिश्मा किया था। जिनमें माइकल फेल्प्स, मार्क स्पिट्ज और मैट बियोन्डी शामिल हैं। इन तीनों तैराकों ने एक ही ओलंपिक में सात पदक जीते हैं।
#GOLD for the women’s 4×100 Medley Relay of Kaylee McKeown, Chelsea Hodges, Emma McKeon and Cate Campbell in #OlympicRecord time of 3:51.60!
The prefect finish for our @DolphinsAUS women in the pool 💚💛#TokyoTogether #Swimming pic.twitter.com/NRYQdsbpJm
— AUS Olympic Team (@AUSOlympicTeam) August 1, 2021