Sports

Tokyo Olympics: सिंधु-मैरीकॉम समेत कई बेटियों पर रहेगी नजर, ऐसा होगा सातवें दिन का शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 28 Jul 2021 07:27 PM IST

सार

सातवें दिन मैरीकॉम और पीवी सिंधु जैसे स्टार खिलाड़ियों पर नजर रहेगी, ऐसे में आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल।

ख़बर सुनें

टोक्यो ओलंपिक में भारत का दूसरे पदक का इंतजार अभी भी जारी है। छठा दिन भी भारतीय एथलीट्स के लिए मिलाजुला रहा। बैडमिंटन में पीवी सिंधु, मुक्केबाजी में पूजा रानी और तीरंदाजी में दीपिका कुमारी को छोड़कर कोई अन्य खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ सका और निराश किया। हालांकि देश की उम्मीदें अभी भी कई खिलाड़ियों से बनी हुई हैं। सातवें दिन मैरीकॉम और पीवी सिंधु जैसे स्टार खिलाड़ियों पर नजर रहेगी, ऐसे में आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल।

गोल्फ:
पुरुष राउंड 1: अनिर्बन लाहिड़ी और उदयन माने: सुबह 4 बजे

रोइंग:
पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल बी: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह: सुबह 5:20 बजे

निशानेबाजी:
25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और राही सरनोबत: सुबह 5:30 बजे

हॉकी:
भारतीय पुरुष टीम बनाम अर्जेंटीना: सुबह 6 बजे

बैडमिंटन
महिला एकल: अंतिम 16: पीवी सिंधु बनाम मिया ब्लिचफेल्ट: सुबह 6:15 बजे

तीरंदाजी:
पुरुष एलिमिनेशन: अंतिम 32: अतानु दास: सुबह 7:31 बजे

नौकायन:
लेजर पुरुष रेस: विष्णु सरवणन: सुबह 8:35 बजे 
49er पुरुष रेड: गणपति केलपांडा और वरुण ठक्कर: सुबह 8:35 बजे
लेजर रेडियल महिला रेस: नेत्रा कुमानन: सुबह 8:45 बजे

मुक्केबाजी:
पुरुष सुपर हैवीवेट (91 किग्रा): अंतिम 16: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन: सुबह 8:48 बजे
महिला फ्लायवेट (48-51 किग्रा): अंतिम 16: मैरीकॉम: दोपहर 3:36 बजे

 
तैराकी:
पुरुष 100 मीटर बटरफ्लाई हीट 2: साजन प्रकाश: शाम 4:16 बजे

विस्तार

टोक्यो ओलंपिक में भारत का दूसरे पदक का इंतजार अभी भी जारी है। छठा दिन भी भारतीय एथलीट्स के लिए मिलाजुला रहा। बैडमिंटन में पीवी सिंधु, मुक्केबाजी में पूजा रानी और तीरंदाजी में दीपिका कुमारी को छोड़कर कोई अन्य खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ सका और निराश किया। हालांकि देश की उम्मीदें अभी भी कई खिलाड़ियों से बनी हुई हैं। सातवें दिन मैरीकॉम और पीवी सिंधु जैसे स्टार खिलाड़ियों पर नजर रहेगी, ऐसे में आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: