स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sun, 01 Aug 2021 12:57 PM IST
सार
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज बैडमिंटन की महिला एकल में कांस्य पदक जीतने उतरेंगी। उनके सामने चीन की ही बिन जियाओ होंगी। इससे पहले सेमीफाइनल में सिंधु को चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई जु यिंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज टोक्यो में महिला सिंगल्स में तीसरे स्थान के लिए चीन की ही बिन जियाओ के खिलाफ खेलेंगी। अगर सिंधु यह मुकाबला जीतने में सफल रहीं तो वह कांस्य पदक जीतेंगी। टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का शानदार सफर रहा। उन्होंने महिला सिंगल्स मुकाबलों के दौरान मिया ब्लिचफेल्ट और अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल तक पहुंचीं। लेकिन सेमीफाइनल में उनका पदक जीतने का सपना टूट गया। इस मुकाबले में उन्हें चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने 21-18, 21-12 से शिकस्त देकर उनकी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आज जब वह तीसरे स्थान के लिए बिन जियाओ के विरुद्ध खेलेंगी तो उनका इरादा ब्रॉन्ज मेडल जीतने का होगा। आइए आपको बताते हैं कि पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबला का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
कब होगा मैच?
पीवी सिधु और ही बिन जियाओ के बीच कास्य पदक के लिए रविवार (1 अगस्त) यानी आज मैच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच मैच?
पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच कांस्य पदक के लिए होने वाला मुकाबला मुसाशिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट प्लाजा कोर्ट 1 में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगी पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच टक्कर?
पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से मैच खेला जाएगा।
किस चैनल पर होगा प्रसारण?
पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच खेले जाने वाले मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा दूरदर्शन पर भी मैच के जीवंत प्रसारण का आनंद लिया जा सकता है।
ऐसे देंखे ऑनलाइन एक्शन
पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजिटल माध्यम में सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी। इसके अलावा जियो टीवी पर भी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच क्या है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
पीवी सिंधु के खिलाफ बिन जियाओ का रिकॉर्ड बेहतर है। अब तक दोनों खिला़ड़ियो के बीच 15 मैच खेले गए हैं जिनमें चीनी खिलाड़ी जियाओ ने 9 और सिंधु ने 6 मैच जीते हैं।
क्या है दोनों खिलाड़ियों की मौजूदा रैंकिंग?
बै़डमिंटन में दोनों खिलाड़ियों की मौजूदा रैंकिंग देखी जाए तो भारत की पीवी सिंधु सातवें और बिन जियाओ नौवें स्थान पर हैं।
विस्तार
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु आज टोक्यो में महिला सिंगल्स में तीसरे स्थान के लिए चीन की ही बिन जियाओ के खिलाफ खेलेंगी। अगर सिंधु यह मुकाबला जीतने में सफल रहीं तो वह कांस्य पदक जीतेंगी। टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का शानदार सफर रहा। उन्होंने महिला सिंगल्स मुकाबलों के दौरान मिया ब्लिचफेल्ट और अकाने यामागुची को हराकर सेमीफाइनल तक पहुंचीं। लेकिन सेमीफाइनल में उनका पदक जीतने का सपना टूट गया। इस मुकाबले में उन्हें चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने 21-18, 21-12 से शिकस्त देकर उनकी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आज जब वह तीसरे स्थान के लिए बिन जियाओ के विरुद्ध खेलेंगी तो उनका इरादा ब्रॉन्ज मेडल जीतने का होगा। आइए आपको बताते हैं कि पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबला का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
कब होगा मैच?
पीवी सिधु और ही बिन जियाओ के बीच कास्य पदक के लिए रविवार (1 अगस्त) यानी आज मैच खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच मैच?
पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच कांस्य पदक के लिए होने वाला मुकाबला मुसाशिनो फॉरेस्ट स्पोर्ट प्लाजा कोर्ट 1 में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगी पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच टक्कर?
पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से मैच खेला जाएगा।
किस चैनल पर होगा प्रसारण?
पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच खेले जाने वाले मैच का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा दूरदर्शन पर भी मैच के जीवंत प्रसारण का आनंद लिया जा सकता है।
ऐसे देंखे ऑनलाइन एक्शन
पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजिटल माध्यम में सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी। इसके अलावा जियो टीवी पर भी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
पीवी सिंधु और बिन जियाओ के बीच क्या है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
पीवी सिंधु के खिलाफ बिन जियाओ का रिकॉर्ड बेहतर है। अब तक दोनों खिला़ड़ियो के बीच 15 मैच खेले गए हैं जिनमें चीनी खिलाड़ी जियाओ ने 9 और सिंधु ने 6 मैच जीते हैं।
क्या है दोनों खिलाड़ियों की मौजूदा रैंकिंग?
बै़डमिंटन में दोनों खिलाड़ियों की मौजूदा रैंकिंग देखी जाए तो भारत की पीवी सिंधु सातवें और बिन जियाओ नौवें स्थान पर हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...
Badminton Hindi News, Badminton News in Hindi, india at olympics, nirban lahir, Olympic games, pv sindhu, pv sindhu vs he bing jiao, pv sindhu vs he bing jiao live, pv sindhu vs he bing jiao live streaming, pv sindhu vs he bing jiao live updates, satish kumar, Sports News in Hindi, tokyo olympics 2020, tokyo olympics 2021, tokyo olympics day 10, tokyo olympics india, udayan mane, टोक्यो 2020, टोक्यो ओलंपिक, टोक्यो ओलंपिक 2020, टोक्यो ओलंपिक 2021, पीवी सिंधु, ही बिंग जियाओ