टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 10 Aug 2021 09:58 AM IST
सार
Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। Mi 11 Ultra (रिव्यू) की कीमत 69,990 रुपये है। इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
बता दें कि Mi 11 Ultra भारत में लॉन्च होने वाला शाओमी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। Mi 11 Ultra (रिव्यू) की कीमत 69,990 रुपये है। इस कीमत में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा। शाओमी ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सभी भारतीय एथलिट को फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 Ultra दिया जाएगा। इसकी घोषणा शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके दी है।
We value the grit & dedication that it takes to win an #Olympics medal. 🏅
As a small gesture of thanks, we’ll humbly gift a #Mi11Ultra to all the Indian Olympic medal winners. Super phone for Super Heroes.❤️
You make us proud. #Respect 🙏#Olympics2021 #Tokyo2020 #TeamIndia pic.twitter.com/B5XxBDlKHg
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 8, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस बार सबसे अधिक कुल 7 मेडल भारत की झोली में आए हैं। इससे पहले 2012 में भारत के खाते में 6 मेडल आए थे। इस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है जो कि ओलंपिक गेम्स में भारतीय एथलिट को मिलने वाला पहला गोल्ड मेडल है। इस बार भारत को एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं।
Mi 11 Ultra की स्पेसिफिकेशन
Mi 11 Ultra में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसमें 6.81 इंच की WQHD+ E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 480Hz है। इसकी ब्राइटनेस 1,700 निट्स है। फोन की डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। वहीं बैक पैनल पर 1.1 इंच की दूसरी डिस्प्ले है जिसमें टाइम आदि की जानकारी मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 660 GPU, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।
Mi 11 Ultra का कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.95 है। वहीं दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 और व्यू 128 डिग्री है। तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 120x डिजिटल जूम मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंच कैमरा है।
Mi 11 Ultra की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए Mi 11 Ultra में 5G, डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS, AGPS, NavIC, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसमें आईआर ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो कि 67W की वायर और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है यानी पानी में जाने से यह जल्दी खराब नहीं होगा। इसका वजन 234 ग्राम है।