Entertainment

Threat Call: शाहरुख खान के 'मन्नत' को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने यहां से दबोचा

Posted on

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Mon, 10 Jan 2022 08:52 PM IST

सार

फेक कॉल के दौरान युवक ने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले सहित मुंबई की अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी दी थी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

बॉलीवुड के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने आरोपी युवक को जबलपुर से धर दबोचा। आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले इस युवक को बीते शनिवार संजीवनी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम जितेश ठाकुर बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने 6 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाकर धमकी दी थी। इस फेक कॉल के दौरान युवक ने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले सहित मुंबई की अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी दी थी।

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस को फेक कॉल करने वाले आरोपी को जबलपुर पुलिस ने उसी के घर से गिरफ्तार किया। आरोपी जितेश ठाकुर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर इलाके में रहता था। इसी महीने की 6 तारीख को किए इस फेक कॉल के बाद कॉल ट्रेस होने पर मध्यप्रदेश के जबलपुर का नाम सामने आया। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में जबलपुर पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार सीएम हेल्पलाइन और डायल 100 पर फोन लगाकर परेशान कर चुका है। वह अक्सर शराब पीने के बाद सीएम हेल्पलाइन और डायल 100 पर कॉल करता था। फिलहाल मामले में आरोपी युवक जितेश ठाकुर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

विस्तार

बॉलीवुड के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने आरोपी युवक को जबलपुर से धर दबोचा। आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले इस युवक को बीते शनिवार संजीवनी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम जितेश ठाकुर बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने 6 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाकर धमकी दी थी। इस फेक कॉल के दौरान युवक ने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले सहित मुंबई की अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी दी थी।

Source link

Click to comment

Most Popular