एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हर्षिता सक्सेना
Updated Mon, 10 Jan 2022 08:52 PM IST
सार
फेक कॉल के दौरान युवक ने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले सहित मुंबई की अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी दी थी।
बॉलीवुड के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने आरोपी युवक को जबलपुर से धर दबोचा। आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले इस युवक को बीते शनिवार संजीवनी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम जितेश ठाकुर बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने 6 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाकर धमकी दी थी। इस फेक कॉल के दौरान युवक ने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले सहित मुंबई की अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी दी थी।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस को फेक कॉल करने वाले आरोपी को जबलपुर पुलिस ने उसी के घर से गिरफ्तार किया। आरोपी जितेश ठाकुर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर इलाके में रहता था। इसी महीने की 6 तारीख को किए इस फेक कॉल के बाद कॉल ट्रेस होने पर मध्यप्रदेश के जबलपुर का नाम सामने आया। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में जबलपुर पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार सीएम हेल्पलाइन और डायल 100 पर फोन लगाकर परेशान कर चुका है। वह अक्सर शराब पीने के बाद सीएम हेल्पलाइन और डायल 100 पर कॉल करता था। फिलहाल मामले में आरोपी युवक जितेश ठाकुर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
बॉलीवुड के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने आरोपी युवक को जबलपुर से धर दबोचा। आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले इस युवक को बीते शनिवार संजीवनी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में पकड़े गए आरोपी का नाम जितेश ठाकुर बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने 6 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाकर धमकी दी थी। इस फेक कॉल के दौरान युवक ने अभिनेता शाहरुख खान के बंगले सहित मुंबई की अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी हमले और बम ब्लास्ट की धमकी दी थी।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, jabalapur, jabalpur police, madhya pradesh police, shahrukh khan, shahrukh threat call, srk mannat, srk mannat bomb, threat call to blast mannat, threat call to mannat bomb, threat call to shahrukh khan, youth threatened to blow up shahrukh khan news, बम से हमला मन्नत, शाहरुख खान, शाहरुख खान मन्नत