एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Mon, 20 Sep 2021 08:46 PM IST
कोटा फैक्ट्री 2, मिडनाइट मास, बर्ड्स ऑफ पैराडाइज, क्राइम स्टोरीज: इंडिया डिटेक्टिव
– फोटो : Social Media
ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के समय में आम आदमी की जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। लोगों के बीच में वेब सीरीज हो या फिर ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में उसे लेकर बहुत ही क्रेज देखने को मिल रहा है। पहले ओटीटी पर अधिकतर वेब सीरीज देखने को मिलती थी, लेकिन जबसे कोरोना की वजह से सिनेमाघरों में ताला लगा था तबसे कई बड़ी-बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की गई। अभी भी मेकर्स 50 प्रतिशत सिनेमाघर खुलने के बाद भी अपनी फिल्मों के साथ किसी भी तरह का रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं हैं।
इस हफ्ते की ये है पेशकश
कोरोना काल के बाद ओटीटी का माध्यम लोगों के मनोरंजन का एक प्रमुख साधन बन गया है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पिछले कुछ सालों से कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज की जा रही है। जिसकी वजह से दर्शकों के मनोरंजन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आ रही है। इस हफ्ते भी ओटीटी कुछ मनोरंजक पेशकश अपने दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है तो चलिए देखते हैं लिस्ट।