एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 09 Aug 2021 02:46 PM IST
नेत्रिकन्न, भुज, ब्रुकलीन 99
– फोटो : सोशल मीडिया
कोरोना काल में थिएटर बंद रहने से दर्शकों को मनोरंजन की कमी नहीं हुई क्योंकि ओटीटी पर उन्हें एक से बढ़कर एक कंटेंट देखने को मिले। हालांकि धीरे धीरे अब कई राज्यों में थिएटर खोला जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में अभी ओटीटी पर ही रिलीज कर रहे हैं। वहीं इस प्लेटफॉर्म पर लोगों को शानदार वेब सीरीज भी देखने को मिल जाती है। इस हफ्ते ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज का मजा दोगुना होने वाला है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार जहां एक तरफ देशभक्ति का जोश जागेगा तो वहीं रोमांस, सस्पेंस और ड्रामे से भी आपका भरपूर मनोरंजन होगा।
द किसिंग बूथ-11 अगस्त
अपने दो पार्ट से दर्शकों को मनोरंजन कर चुकी नोआह एल और ली की तिकड़ी 11 अगस्त को फिर दर्शकों की सामने होगी। एल को अपने बेस्ट फ्रेंड और ब्वाॉयफ्रेंड में से किसी एक को चुनना पड़ सकता है या इस बार एल कोई दूसरा रास्ता चुनेगी? ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 अगस्त रिलीज होगी।
