अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रतिभा सारस्वत Updated Fri, 10 Sep 2021 12:07 AM IST
हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर इस साल दिसंबर के महीने में तय हो रहे सितारों के महामुकाबले में अब कियानू रीव्स की भी एंट्री हो गई है। उनकी अगली फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया। ट्रेलर में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी हैं लेकिन इसके लिए आपको ट्रेलर बहुत ध्यान से देखना होगा, उनकी झलक आपकी पलक झपकते ही आपसे मिस हो सकती है। प्रियंका चोपड़ा की टीम ने उनके इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी शोर हाल के दिनों में मचाया था लेकिन ट्रेलर देखकर यही लगता है कि फिल्म में उनका रोल काफी छोटा होगा और ये वैसा ही हो सकता है जैसा भारतीय अभिनेता हरीश पटेल का मार्वेल स्टूडियोज की फिल्म ‘इटर्नल्स’ में है। फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ के ट्रेलर का काफी दिनों से इस फ्रेंचाइजी के फैन्स इंतजार कर रहे थे और यूट्यूब पर जब गुरुवार को इसका प्रीमियर हुआ तो करीब एक लाख लोग इसे लाइव देख रहे थे। ट्रेलर का लिंक इस खबर में आगे दिया गया है। लेकिन, पहले इसकी कहानी…