Entertainment

The Kashmir Files Collection: 28वें दिन निकला फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स' का दम, इतनी कमाई में ही होना पड़ा संतुष्ट

Posted on

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’, 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तभी से इसे लोगों का भरपूर प्यार मिला, जिसका कमाल इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिला। हालांकि अब यह धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है। फिर भी, फिल्म एक ब्लॉकबस्टर ही कहलाएगी। अनुपम खेर स्टारर यह फिल्म साल 1990 में कश्मीर घाटी में हुई घटनाओं पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 100 करोड़ और फिर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के बाद अब इस फिल्म को 250 करोड़ के क्लब में आने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। 

 

28वें दिन इतनी कमाई 

बॉक्स ऑफिस पर मिलते कड़े कॉम्पिटिशन के बावजूद, विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में सफल रही। यह फिल्म पहले ही ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। 27 दिनों में बुधवार तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 242.76 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। लेकिन धीरे-धीरे अब फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस फिल्म ने जहां मंगलवार को 26वें दिन 70 लाख रुपये की कमाई की थी, वहीं बुधवार को कमाई और गिरकर 65 लाख पर पहुंच गई। अब 28वें दिन तो इसकी कमाई 5 लाख रुपये और गिरकर कुल 60 लाख पर आ गई है। 

 

क्या छू पाएगी 250 करोड़ का आंकड़ा 

लगभग 30 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म जिस तरह से कलेक्शन कर रही थी, अनुमान लगाया जा रहा था कि यह आराम से 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी हासिल कर सकती थी। हालांकि, फिल्म अपने तीसरे और चौथे सप्ताह में कलेक्शन के मामले में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। अब टिकट काउंटर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के तेवर ठंडे पड़ चुके हैं। फिल्म का असर अब कम होता दिखा रहा है।  फिल्म को लेकर हो रही बल्क बुकिंग भी अब धीमी पड़ चुकी है। ऐसे में फिल्म 250 करोड़ के आंकड़े को छू पाएगी या नहीं, इसको लेकर भी संशय है। 

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दिनवार कलेक्शन
दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)
दिन 1 3.55 करोड़
दिन 2 8.5 करोड़
दिन 3 15.1 करोड़
दिन 4 15.05 करोड़
दिन 5 18 करोड़
दिन 6 19.05 करोड़
दिन 7 18.05 करोड़
पहला हफ्ता 97.3 करोड़
दिन 8 19.15 करोड़
दिन 9 24.8 करोड़
दिन 10 26.2 करोड़
दिन 11 12.4 करोड़
दिन 12 10.25 करोड़
दिन 13 8.00 करोड़
दिन 14 7.50 करोड़
दूसरा हफ्ता     108.97 करोड़ रुपये
दिन 15     4.5 करोड़ रुपये
दिन 16     7.6 करोड़ रुपये
दिन 17     8.75 करोड़ रुपये
दिन 18     3.1 करोड़ रुपये
दिन 19     2.68 करोड़ रुपये
दिन 20     2.25 करोड़ रुपये
दिन 21     2.00 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता 30.95 करोड़ रुपये
दिन 22 1.50 करोड़ रुपये
दिन 23 2.50 करोड़ रुपये
दिन 24 3.31 करोड़ रुपये
दिन 25 80 लाख रुपये
दिन 26 70 लाख रुपये
दिन 27 65 लाख रुपये
दिन 28 60 लाख रुपये
कुल 243.36 करोड़ रुपये

Source link

Click to comment

Most Popular