Entertainment
The Kapil Sharma Show: सोनाली कुलकर्णी ने इंटीमेंट सीन के बारे में बताई मजेदार बात, सुनकर रवि किशन ने शर्म से छिपाया मुंह
सार
सोनाली कुलकर्णी ने कपिल शर्मा के शो में रवि किशन संग हुए इंटीमेंट सीन के बारे में एक मजेदार बात बताई। इस दौरान अभिनेता शर्म से लाल होते हुए नजर आए।
सोनाली कुलकर्णी, रवि किशन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो फैंस के बीच हमेशा चर्चाओं में रहता है। इस शो में हर हफ्ते मनोरंजन जगत से जुड़े कलाकार शामिल होते हैं, जो अपनी फिल्म से लेकर गानों तक का प्रमोशन करते दिखाई देते हैं। इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन, एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी और सचिन खेडेकर पहुंचे। इस दौरान रवि, सोनाली और सचिन खेडेकर ने कपिल शर्मा के साथ ढेर सारी मस्ती की। ये तीनों कलाकर यहां पर अपनी वेब सीरीज ‘whistleblower’ का प्रमोशन करने पहुंचे। इस वेब सीरीज में सोनाली ने रवि किशन की पत्नी का किरदार निभाया है और इसी वजह से दोनों के सीरीज में रोमांटिक सीन्स भी है, जिस बारे में कपिल शर्मा के शो में बात हुई।
इसके आगे सोनाली कहती हैं, ‘डारेक्टर ने उस सीन के बारे में मुझे बताया कि अब तुम्हें रवि के ऊपर कूदना है। पलंग तोड़ दो।’ सोनाली की ये बात सुनकर रवि काफी शर्माने लगे। वह कहते हैं, ‘अरे बाप रे।’ इसके आगे सोनाली अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘मैं शर्म से पानी पानी हो गई, पर साथ में रवि था, तो मजा भी बहुत आया।’ एक्ट्रेस की ये बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया था। इतना ही नहीं, रवि किशन तो शर्म से पानी पानी हो गए। वह शर्म के मारे अपना मुंह तक छिपाने लगे थे।
शो के इस सीन का एक प्रोमो चैनल द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया, जिस पर अब फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने कहा, ‘क्या ये फैमिली शो नहीं है?’ वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘सोनाली नहीं, रवि शर्म से पानी-पानी हो गए।’ वहीं, कुछ फैंस ने वीडियो के कमेंट में हंसने वाले खूब सारे इमोजी भी शेयर किए हैं।
विस्तार
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो फैंस के बीच हमेशा चर्चाओं में रहता है। इस शो में हर हफ्ते मनोरंजन जगत से जुड़े कलाकार शामिल होते हैं, जो अपनी फिल्म से लेकर गानों तक का प्रमोशन करते दिखाई देते हैं। इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन, एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी और सचिन खेडेकर पहुंचे। इस दौरान रवि, सोनाली और सचिन खेडेकर ने कपिल शर्मा के साथ ढेर सारी मस्ती की। ये तीनों कलाकर यहां पर अपनी वेब सीरीज ‘whistleblower’ का प्रमोशन करने पहुंचे। इस वेब सीरीज में सोनाली ने रवि किशन की पत्नी का किरदार निभाया है और इसी वजह से दोनों के सीरीज में रोमांटिक सीन्स भी है, जिस बारे में कपिल शर्मा के शो में बात हुई।