स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 30 Jan 2022 11:25 PM IST
सार
ऑस्ट्रेलियन ओपन की नई चैंपियन एश्ले बार्टी ने नंबर एक रैंकिंग पर पिछले दो साल से अधिक से समय से चला आ रहा अपना कब्जा बरकरार रखा। तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता बार्टी ने नंबर दो पर काबिज बेलारूस की आर्यना सबालेंका पर बढ़त मजबूत बना ली है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन की नई चैंपियन एश्ले बार्टी ने नंबर एक रैंकिंग पर पिछले दो साल से अधिक से समय से चला आ रहा अपना कब्जा बरकरार रखा। तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता बार्टी ने नंबर दो पर काबिज बेलारूस की आर्यना सबालेंका पर बढ़त मजबूत बना ली है। फ्रेंच ओपन की चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। जबकि पोलैंड की इगा स्वियातेक पांच पायदान ऊपर चौथे स्थान पर और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा पांचवें स्थान पर आ गई हैं।
साल के पहले ग्रैंडस्लैम की उपविजेता अमेरिका की 28 वर्षीय डेनिएले कोलिंस 20 पायदान की लंबी छलांग लगाकर पहली बार शीर्ष दस में शुमार हो गई हैं। वह कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग पर हैं। गार्बिन मुगुरुजा को यहां नुकसान सहना पड़ा है। वह अब चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गई हैं।
पुरुष रैंकिंग में शीर्ष 10 में इटली के माटेयो बेरेटिनी और रूस के आंद्रे रूबलेव की रैंकिंग में ही परिवर्तन हुआ है। बेरेटिनी अपने कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं जबकि रूबलेव सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। नोवाक जोकोविच शीर्ष पर कायम हैं।
विस्तार
ऑस्ट्रेलियन ओपन की नई चैंपियन एश्ले बार्टी ने नंबर एक रैंकिंग पर पिछले दो साल से अधिक से समय से चला आ रहा अपना कब्जा बरकरार रखा। तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता बार्टी ने नंबर दो पर काबिज बेलारूस की आर्यना सबालेंका पर बढ़त मजबूत बना ली है। फ्रेंच ओपन की चैंपियन बारबोरा क्रेजसिकोवा तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। जबकि पोलैंड की इगा स्वियातेक पांच पायदान ऊपर चौथे स्थान पर और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा पांचवें स्थान पर आ गई हैं।
साल के पहले ग्रैंडस्लैम की उपविजेता अमेरिका की 28 वर्षीय डेनिएले कोलिंस 20 पायदान की लंबी छलांग लगाकर पहली बार शीर्ष दस में शुमार हो गई हैं। वह कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग पर हैं। गार्बिन मुगुरुजा को यहां नुकसान सहना पड़ा है। वह अब चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गई हैं।
पुरुष रैंकिंग में शीर्ष 10 में इटली के माटेयो बेरेटिनी और रूस के आंद्रे रूबलेव की रैंकिंग में ही परिवर्तन हुआ है। बेरेटिनी अपने कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं जबकि रूबलेव सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। नोवाक जोकोविच शीर्ष पर कायम हैं।
Source link
Like this:
Like Loading...