Sports

Tennis: फिनलैंड के एमिल महाराष्ट्र ओपन टेनिस के फाइनल में, कामिल को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी

Posted on

{“_id”:”61fec0cdf7d9ff2f8b23a55e”,”slug”:”tennis-emil-of-finland-defeated-kamil-6-3-7-6-in-the-final-of-maharashtra-open-tennis”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Tennis: फिनलैंड के एमिल महाराष्ट्र ओपन टेनिस के फाइनल में, कामिल को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी”,”category”:{“title”:”Sports”,”title_hn”:”खेल”,”slug”:”sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 05 Feb 2022 11:54 PM IST

सार

बाईस साल के रूसुवुओरो ने बालेवाड़ी खेल परिसर में एक घंटे 46 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में कामिल को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी।

एमिल
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

फिनलैंड के युवा खिलाड़ी एमिल रूसुवुओरी ने शनिवार को यहां सेमीफाइनल में कामिल माशजाक पर जीत से टाटा ओपन महाराष्ट्र के फाइनल में प्रवेश किया और पहला एटीपी विश्व टूर खिताब जीतने का मौका हासिल किया।

बाईस साल के रूसुवुओरो ने बालेवाड़ी खेल परिसर में एक घंटे 46 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में कामिल को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी। एमिल ने पहले सेट में अपने कोण लेते शॉट से अंतर पैदा किया। 

वहीं, दूसरे सेट में एमिल आक्त्रसमक कामिल के सामने दबाव में आ गये थे, लेकिन फिनलैंड के खिलाड़ी ने टाइब्रेकर में 5-0 की बढ़त बनाकर लगातार ऐस लगाकर जीत दर्ज की।

विस्तार

फिनलैंड के युवा खिलाड़ी एमिल रूसुवुओरी ने शनिवार को यहां सेमीफाइनल में कामिल माशजाक पर जीत से टाटा ओपन महाराष्ट्र के फाइनल में प्रवेश किया और पहला एटीपी विश्व टूर खिताब जीतने का मौका हासिल किया।

बाईस साल के रूसुवुओरो ने बालेवाड़ी खेल परिसर में एक घंटे 46 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में कामिल को 6-3, 7-6 से शिकस्त दी। एमिल ने पहले सेट में अपने कोण लेते शॉट से अंतर पैदा किया। 

वहीं, दूसरे सेट में एमिल आक्त्रसमक कामिल के सामने दबाव में आ गये थे, लेकिन फिनलैंड के खिलाड़ी ने टाइब्रेकर में 5-0 की बढ़त बनाकर लगातार ऐस लगाकर जीत दर्ज की।

Source link

Click to comment

Most Popular