Sports
Tennis: टेनिस हाल ऑफ फेम में शामिल क्रिस एवर्ट कैंसर से पीड़ित, 18 बार जीत चुकीं ग्रैंडस्लैम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 15 Jan 2022 11:57 PM IST
सार
18 बार की ग्रैंडस्लैम एकल विजेता एवर्ट दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं और 1995 में उन्हें टेनिस हाल ऑफ फेम में जगह मिली थी। उनकी बहन जीन एवर्ट डुबिन की 62 वर्ष की उम्र में फरवरी 2020 में कैंसर से मौत हो गई थी।
पूर्व स्टार क्रिस एवर्ट
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उन्हें पिछले महीने ही कैंसर के बारे में पता चला और इस सप्ताह से उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो गई। उन्होंने कहा, ‘मैंने जिंदगी बहुत अच्छी जी है। अब आगे कुछ चुनौतियों का सामना करना है।’
18 बार की ग्रैंडस्लैम एकल विजेता एवर्ट दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं और 1995 में उन्हें टेनिस हाल ऑफ फेम में जगह मिली थी। उनकी बहन जीन एवर्ट डुबिन की 62 वर्ष की उम्र में फरवरी 2020 में कैंसर से मौत हो गई थी।
विस्तार
टेनिस हाल ऑफ फेम में शामिल पूर्व स्टार क्रिस एवर्ट ने कहा है कि उन्हें अंडाशय का कैंसर है जो अभी प्रारंभिक चरण में है। 67 वर्ष की एवर्ट ने ईएसपीएन डॉटकॉम को इसकी जानकारी दी। वह इसकी ऑन एयर उद्घोषक भी हैं।
उन्हें पिछले महीने ही कैंसर के बारे में पता चला और इस सप्ताह से उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो गई। उन्होंने कहा, ‘मैंने जिंदगी बहुत अच्छी जी है। अब आगे कुछ चुनौतियों का सामना करना है।’
18 बार की ग्रैंडस्लैम एकल विजेता एवर्ट दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं और 1995 में उन्हें टेनिस हाल ऑफ फेम में जगह मिली थी। उनकी बहन जीन एवर्ट डुबिन की 62 वर्ष की उम्र में फरवरी 2020 में कैंसर से मौत हो गई थी।