Sports
swimming : तैराक श्रीहरि नटराज ने विश्व चैंपियनशिप में निकाला श्रेष्ठ भारतीय समय
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 19 Dec 2021 07:27 AM IST
सार
बीस साल के नटराज हालांकि सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सके क्योंकि इसमें शीर्ष 16 तैराक ही हिस्सा लेते हैं। यह नटराज का प्रतियोगिता में दूसरा ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 24.40 सेकंड का समय निकाला जिससे वह हीट में कुल 26वें स्थान पर रहे। बीस साल के नटराज हालांकि सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सके क्योंकि इसमें शीर्ष 16 तैराक ही हिस्सा लेते हैं। यह नटराज का प्रतियोगिता में दूसरा ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ है।
बेंगलुरू के इस तैराक ने शुरुआती दिन 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया था। नटराज ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था, वह ओलंपिक के लिए साजन प्रकाश के बाद ‘ए’ क्वालिफाइंग समय हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तैराक थे।
विस्तार
उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में 24.40 सेकंड का समय निकाला जिससे वह हीट में कुल 26वें स्थान पर रहे। बीस साल के नटराज हालांकि सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सके क्योंकि इसमें शीर्ष 16 तैराक ही हिस्सा लेते हैं। यह नटराज का प्रतियोगिता में दूसरा ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय’ है।
बेंगलुरू के इस तैराक ने शुरुआती दिन 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया था। नटराज ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था, वह ओलंपिक के लिए साजन प्रकाश के बाद ‘ए’ क्वालिफाइंग समय हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तैराक थे।