Business

Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी में 313 अंकों की बढ़त

Posted on

{“_id”:”61c15055ac049a15bd451ffd”,”slug”:”stock-market-opened-on-the-green-mark-sensex-jumped-more-than-500-points-bse-nse-news”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Stock Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी में 313 अंकों की बढ़त”,”category”:{“title”:”Bazar”,”title_hn”:”बाज़ार”,”slug”:”bazaar”}}

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 21 Dec 2021 12:14 PM IST

सार

Stock Market: सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 498 अंक की बढ़त के साथ खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 158 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल सेंसेक्स 1034 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। 

शेयर बाजार
– फोटो : pixabay

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंकों की तेजी के साथ 56,819 पर पहुंच गया है। इस बढ़त के कारण निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। टाटा स्टील का शेयर आज 5 फीसदी तक बढ़ा है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 498 अंक की बढ़त के साथ खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 158 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 520.78 अंक या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 56,342.79 के स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी सूचकांक भी 153.90 अंक या  0.93 फीसदी की उछाल के साथ 16, 768.10 के स्तर पर जा पहुंचा।

तेजी का सिलसिला दिन बढ़ने के साथ जारी है और सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स ने 725 अंकों तक की ऊंचाई तय करते हुए 56,540.10 के स्तर पर कारोबार पहुंच गया थ्रा। वहीं निफ्टी सूचकांक 201.85 अंक या  1.21 फीसदी की उछाल के साथ 16, 816.05 के स्तर पर था। तेजी का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 11 बजे तक 905 अंक उछाल के साथ आगे बढ़ा, जबकि निफ्टी 268 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करता रहा।

गौरतलब है कि सेंसेक्स सोमवार को 1,190 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 56 हजार से नीचे आ गया था, जबकि निफ्टी को भी 371 अंकों का नुकसान हुआ था। आज सेंसेक्स के सभी 30 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में टाइटन, एचसीएल टेक, आईसीआई बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो हैं। इसके साथ ही एयरटेल, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एसबीआई और सन फार्मा भी 1 से 2 फीसदी के बीच बढ़कर कारोबार कर रहे हैं।
 

विस्तार

सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंकों की तेजी के साथ 56,819 पर पहुंच गया है। इस बढ़त के कारण निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। टाटा स्टील का शेयर आज 5 फीसदी तक बढ़ा है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 498 अंक की बढ़त के साथ खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 158 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स 520.78 अंक या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 56,342.79 के स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी सूचकांक भी 153.90 अंक या  0.93 फीसदी की उछाल के साथ 16, 768.10 के स्तर पर जा पहुंचा।

तेजी का सिलसिला दिन बढ़ने के साथ जारी है और सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स ने 725 अंकों तक की ऊंचाई तय करते हुए 56,540.10 के स्तर पर कारोबार पहुंच गया थ्रा। वहीं निफ्टी सूचकांक 201.85 अंक या  1.21 फीसदी की उछाल के साथ 16, 816.05 के स्तर पर था। तेजी का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 11 बजे तक 905 अंक उछाल के साथ आगे बढ़ा, जबकि निफ्टी 268 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करता रहा।

गौरतलब है कि सेंसेक्स सोमवार को 1,190 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 56 हजार से नीचे आ गया था, जबकि निफ्टी को भी 371 अंकों का नुकसान हुआ था। आज सेंसेक्स के सभी 30 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में टाइटन, एचसीएल टेक, आईसीआई बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो हैं। इसके साथ ही एयरटेल, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एसबीआई और सन फार्मा भी 1 से 2 फीसदी के बीच बढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

 

Source link

Click to comment

Most Popular