बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 25 Feb 2022 09:26 AM IST
सार
Sensex-Nifty Opened On Green Mark: शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 840 अंक की बढ़त लेते हुए 57,370 के स्तर पर खुला, जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 265 अंक उछलकर 16,504 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बीते की भारी गिरावट से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 840 अंक की बढ़त लेते हुए 57,370 के स्तर पर खुला, जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 265 अंक उछलकर 16,504 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 1024 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
गुरुवार को आई थी बड़ी गिरावट
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के कारण भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भूचाल आया था। इसके चलते सेंसेक्स इस साल की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 2702 अंक टूटकर 54,530 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक का भी पूरे दिन बुरा हाल रहा और यह 815 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 16,227 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि एक दिन भी निवेशकों को 13.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।
विस्तार
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बीते की भारी गिरावट से उबरते हुए हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 840 अंक की बढ़त लेते हुए 57,370 के स्तर पर खुला, जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 265 अंक उछलकर 16,504 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 1024 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
गुरुवार को आई थी बड़ी गिरावट
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के कारण भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को भूचाल आया था। इसके चलते सेंसेक्स इस साल की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 2702 अंक टूटकर 54,530 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक का भी पूरे दिन बुरा हाल रहा और यह 815 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 16,227 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि एक दिन भी निवेशकों को 13.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bazar Hindi News, Bazar News in Hindi, biggest fall in sensex, bse, Business News in Hindi, live news russia ukraine, news on russia ukraine, nifty up, nse, russia and ukraine, russia and ukraine news, russia and ukraine war, russia ukraine latest news, russia ukraine live, russia ukraine news, russia ukraine war, russia vs ukraine, sensex rise, share bazar, share market, share market news update in hindi, share market start, share market up, Stock market, stock market latest news update, stock market open, stock market rise, ukraine russia conflict, रूस और यू्क्रेन में संघर्ष, रूस यूक्रेन युद्ध, शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स में साल की सबसे बड़ी गिरावट