Entertainment

Sohail Khan Birthday: पत्नी के साथ मिलकर करोड़ों का बिजनेस चलाते हैं सोहेल खान, मौलवी को किडनैप करके किया था सीमा सचदेव से निकाह

Sohail Khan Birthday
– फोटो : Instagram

बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान जिसतना लाइम लाइट में रहते हैं। उतनी ही सुर्खियों में उनके परिवार के सदस्य भी रहते हैं। सलमान खान के दो भाई और हैं अरबाज खान और सोहेल खान। ये तीनों ही भाई इंडस्ट्री में लुक्स के मामले में सभी हीरो को कड़ी टक्कर देते हैं। लेकिन आज बात करेंगे सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के बारे में। अपने भाईयों यानी सलमान और अरबाज की तरह सोहेल ने भी अपनी किस्मत बॉलीवुड में आजमाई है। सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर 1970 को हुआ था। इस साल सोहेल अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।

sohail khan
– फोटो : ANI

सोहेल ने अपने भाई की तरह एक्टिंग में ना जाकर निर्देशक और प्रोड्यूसर बनने का सोचा। उन्होंने 1997 में रिलीज हुई फिल्म औज़ार को निर्देशित किया। इसमें सलमान खान, संजय कपूर और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद उन्होंने प्यार किया तो डरना क्या निर्देशित की। बतौर लीड एक्टर सोहेल ने अपने अभिनय की शुरुआत 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की, जिसे उन्होंने लिखा भी था। इसमें समीरा रेड्डी मुख्य भूमिका में थीं।

सोहेल खान और सीमा
– फोटो : Instagram

भागकर की थी शादी

प्यार किया तो डरना क्या फिल्म के दौरान ही सोहेल की सीमा सचदेव से मुलाकात हुई। सीमा दिल्ली की रहने वाली थीं लेकिन फैशन डिजाइन में करियर बनाने के लिए वो मुंबई गई थीं। सोहेल सीमा को पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। दोनों जल्द से जल्द शादी करना चाहते थे लेकिन सीमा का परिवार इस शादी के लिए बिलकुल तैयार नहीं था और इ्सलिए दोनों ने भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद आधी रात को दोनों के निकाह के लिए मौलवी तक को किडनैप किया गया और फिर सबकुछ कुबूल हो गया।

सोहेल, सलमान
– फोटो : सोशल मीडिया

सलमान के साथ पांच फिल्मों में किया काम

बाद में सोहेल को कई फिल्मों में देखा गया, लेकिन सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। उन्हें आखिरी बार जीजा आयुष शर्मा की बॉलीवुड डेब्यू लवयात्री में कैमियो करते देखा गया था। सोहेल ने अब तक पांच फिल्मों में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर किया है। मैंने प्यार क्यों किया, सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वीर और ट्यूबलाइट। हालाँकि, मैंने प्यार क्यों किया को छोड़कर? बाकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

सोहेल खान और सीमा सचदेव
– फोटो : फाइल फोटो

सोहेल ने तीन साल के गैप के बाद सलमान खान की फिल्म राधे से प्रोडक्शन की दुनिया में वापसी की। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत उनकी आखिरी प्रोडक्शन फिल्म फ़्रीकी अली सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। सोहेल का अपना प्रोडक्स हाउस भी है जो वो अपनी पत्नी के साथ मिलकर चलाते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: