Entertainment
Social Media: संसद में जया बच्चन से मिलीं किरण खेर, फोटो शेयर कर अभिनेत्री ने कही ये बात
सार
बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन के साथ एक फोटो शेयर किया है। दोनों की ये फोटो संसद भवन में ली गई है। किरण खेर ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन के साथ एक फोटो शेयर किया है। दोनों की ये फोटो संसद भवन में ली गई है। किरण खेर के फोटो शेयर करने के बाद से ही ये वायरल हो रही है। जया बच्चन साल 2004 से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में सदस्य हैं। वहीं, किरण खेर चंडीगढ़ से भाजपा की लोकसभा सदस्य हैं।
किरण खेर ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रही हैं। किरण खेर ने जहां व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है, तो जया बच्चन येलो कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। किरण ने फोटो के साथ लिखा कि जया बच्चन से इतने लंबे समय के बाद संसद में मिलकर मजा आया। दोनों अभिनेत्रियों के इस फोटो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं। एक ने कमेंट किया कि दो दिग्गज एक्ट्रेस एक साथ, तो एक ने कहा कि दो स्मार्ट लेडीज।
किरण खेर और जया बच्चन के बीच की बॉन्डिंग तो बढ़िया है ही, इनके बच्चे भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में एक शो में जब अभिषेक अपनी फिल्म को प्रमोट करने आए थे, तब भी किरण खेर ने अभिषेक और अपने बेटे सिकंदर खेर की बचपन की कुछ बातें की थी। अभिषेक और सिकंदर एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट भी करते रहते हैं।
किरण खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों टेलीविजन शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को जज कर रही हैं। किरण खेर मल्टीपल मायलोमा का ट्रीटमेंट करने के काफी समय बाद काम पर वापस लौटी हैं। वहीं, जया बच्चन की बात करें तो वह जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वह फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। इससे पहले वह साल 2016 में आई ‘की एंड का’ में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस दी थी।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन के साथ एक फोटो शेयर किया है। दोनों की ये फोटो संसद भवन में ली गई है। किरण खेर के फोटो शेयर करने के बाद से ही ये वायरल हो रही है। जया बच्चन साल 2004 से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में सदस्य हैं। वहीं, किरण खेर चंडीगढ़ से भाजपा की लोकसभा सदस्य हैं।