तारा ने पापा जय को गाना किया डेडिकेट
हाल ही में जय भानुशाली ने सोशल मीडिया पर तारा का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को देखने के बाद सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सितारे भी जमकर तारा की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल इस वीडियो के जरिए नन्हीं तारा ने अपने पिता को एक गाना डेडिकेट किया है। आठ घंटे पहले डाले गए इस वीडियो को अब तक तीन लाख से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं।
दरअसल तारा जिस गाने पर लिपसिंक कर रही हैं वो गाना अजय देवगन की फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से है’। इस फिल्म का सबसे मशहूर गाना था, ‘पापा मेरे पापा’। इसी गाने पर जय भानुशाली की लाड़ली बेटी तारा लिपसिंक करती हुई नजर आईं। तारा ने इस गाने पर सिर्फ लिपसिंक ही नहीं किया बल्कि उन्होंने अपने क्यूट एक्स्प्रेशन से हर किसी का दिल जीत लिया।
इस वीडियो को जय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। तारा के इस क्यूट वीडियो के साथ जय भानुशाली ने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘पापा मेरे पापा। ये वीडियो तब ली गई जब मैं बिग बॉस के घर में था। तारा भानुशाली ये वीडियो बहुत ही खूबसूरत है, लेकिन पूरी एक्टिंग हैं। इस वीडियो पर भारती सिंह, सना मकबूल युविका चौधरी सहित कई लोगों ने जमकर कमेंट किए।
कुछ दिनों पहले जय ने बेटी तारा भानुशाली और पत्नी माही वीज के साथ तस्वीर साझा की थी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने बेडरूम से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी पत्नी माही और बेटी तारा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया।
बिग बॉस 15 में जय भानुशाली ने आठ हफ्ते घर में अपना गेम खेला। हालांकि जय का गेम दर्शकों को अधिक नहीं भाया और बिग बॉस में आठ हफ्ते गुजारने के बाद जय भानुशाली घर से बेघर हो गई। जय और विशाल के घर से बाहर आने के बाद बिग बॉस के फैंस काफी नाराज दिखें और उन्होंने बिग बॉस को अनफेयर बताया।
