Entertainment

Sidharth Shukla: सिद्धार्थ की मां से मिले अभिनव शुक्ला, शहनाज का भी बताया हाल

Posted on

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Tue, 14 Sep 2021 11:27 AM IST

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से अभी उनके फैंस उबर नहीं पाए हैं। इसी महीने मात्र 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। हार्ट अटैक से अचेत होने के बाद सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था। उनके निधन पर बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने शोक संवेदना व्यक्त की थी। टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने खुलासा किया कि शहनाज पूरी तरह से सदमे में हैं। अब अभिनेता अभिनव शुक्ला ने बताया कि शहनाज की हालत कैसी है। दरअसल, अभिनव और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक ने हाल ही में शहनाज़ और सिड की मां से मुलाकात की है।

मुलाकात के बाद अभिनव ने एक निजी वेबसाइट को बताया, ‘मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार को शक्ति मिले। मैं और रुबीना उनकी मां से मिले और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके दर्द को शांत करें।’

Source link

Click to comment

Most Popular