एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 02 Sep 2021 12:03 PM IST
मनोरंजन जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। बिग बॉस 13 के विजेता और टीवी के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हो पा रहा है कि सिद्धार्थ वाकई अब इस दुनिया में नहीं रहे। आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
टीवा का मशहूर चेहरा थे सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ सिर्फ टीवी का ही जाना माना चेहरा नहीं थे बल्कि उन्होंने करण जौहर की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में भी अहम किरदार निभाया था। शुक्ला ने बिग बॉस में भी सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दी थी और सीजन 13 का खिताब अपने नाम किया था। सिद्धार्थ के यूं चले जाने की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं।