Sports

Serie A में एसी मिलान की जीत, इंग्लिश प्रीमियर लीग में जीता लीड्स और लिवरपूल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Sun, 11 Apr 2021 01:24 PM IST

ज्लाटन इब्राहिमोविच
– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

ज्लाटन इब्राहिमोविच ने लाल कार्ड दिखाए जाने से पहले दो गोल में मदद की जिससे एसी मिलान ने पार्मा को 3-1 से हराकर सिरी ए फुटबॉल लीग में खिताब की अपनी मामूली उम्मीदों को जीवंत रखा। एसी मिलान की ओर से एंटे रेबसिच, फ्रेंक केसी और राफेल लियो ने गोल दागे जबकि निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे पार्मा की ओर से एकमात्र गोल रिकार्डो गेगलियोलो ने किया।

इब्राहिमोविच को 60वें मिनट में संभवत: रैफरी को कुछ कहने पर लाल कार्ड दिखाया गया। अन्य मैचों में स्पेजिया ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अंतिम मिनटों में दो गोल दागकर अंतिम स्थान पर चल रहे कोरोटोन को 3-2 से हराया। इस जीत से स्पेजिया ने निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रही टीमों पर 10 अंक की बढ़त बना ली है। कोरोटोन और 17वें स्थान पर चल रहे टोरिनो के बीच 12 अंक का अंतर हो गया है। टोरिनो ने यूडिनेसे को 1-0 से हराया।

लीड्स से हारा मैनचेस्टर सिटी
इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे लीड्स ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराकर उसके इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब के इंतजार को बढ़ा दिया। लीड्स के लियाम कूपर को मध्यांतर से ठीक पहले लाल कार्ड दिखाया गया। टीम ने हालांकि पूरे दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद स्टुअर्ट डैलास (42वें और 90 प्लस 1 मिनट) के दो गोल की बदौलत जीत दर्ज की। सिटी की ओर से एकमात्र गोल फेरान टोरेस ने 76वें मिनट में किया। सत्र की चौथी हार के बावजूद सिटी ने 14 अंक की बढ़त बना रखी है जबकि छह मैच बचे हैं। दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड ने हालांकि उससे दो मैच कम खेले हैं।

लीवरपूल ने हालांकि एस्टन विला को 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा है। दूसरी तरफ एनफील्ड में मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन ट्रेंट एलेक्सांद्र आर्नोल्ड ने इंजरी टाइम के पहले मिनट में गोल दागकर टीम को जीत दिला दी। टीम की ओर से एक अन्य गोल मोहम्मद सालाह ने किया। एस्टन विला की ओर से ओली वाटकिन्स ने गोल दागा। इस जीत से पांचवें स्थान पर मौजूद लीवरपूल के 31 मैचों 52 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर मौजूद चेल्सी से सिर्फ दो अंक पीछे है।

ज्लाटन इब्राहिमोविच ने लाल कार्ड दिखाए जाने से पहले दो गोल में मदद की जिससे एसी मिलान ने पार्मा को 3-1 से हराकर सिरी ए फुटबॉल लीग में खिताब की अपनी मामूली उम्मीदों को जीवंत रखा। एसी मिलान की ओर से एंटे रेबसिच, फ्रेंक केसी और राफेल लियो ने गोल दागे जबकि निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रहे पार्मा की ओर से एकमात्र गोल रिकार्डो गेगलियोलो ने किया।

इब्राहिमोविच को 60वें मिनट में संभवत: रैफरी को कुछ कहने पर लाल कार्ड दिखाया गया। अन्य मैचों में स्पेजिया ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अंतिम मिनटों में दो गोल दागकर अंतिम स्थान पर चल रहे कोरोटोन को 3-2 से हराया। इस जीत से स्पेजिया ने निचली लीग में खिसकने का खतरा झेल रही टीमों पर 10 अंक की बढ़त बना ली है। कोरोटोन और 17वें स्थान पर चल रहे टोरिनो के बीच 12 अंक का अंतर हो गया है। टोरिनो ने यूडिनेसे को 1-0 से हराया।

लीड्स से हारा मैनचेस्टर सिटी

इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे लीड्स ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराकर उसके इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब के इंतजार को बढ़ा दिया। लीड्स के लियाम कूपर को मध्यांतर से ठीक पहले लाल कार्ड दिखाया गया। टीम ने हालांकि पूरे दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद स्टुअर्ट डैलास (42वें और 90 प्लस 1 मिनट) के दो गोल की बदौलत जीत दर्ज की। सिटी की ओर से एकमात्र गोल फेरान टोरेस ने 76वें मिनट में किया। सत्र की चौथी हार के बावजूद सिटी ने 14 अंक की बढ़त बना रखी है जबकि छह मैच बचे हैं। दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड ने हालांकि उससे दो मैच कम खेले हैं।

लीवरपूल ने हालांकि एस्टन विला को 2-1 से हराकर चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को जीवंत रखा है। दूसरी तरफ एनफील्ड में मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन ट्रेंट एलेक्सांद्र आर्नोल्ड ने इंजरी टाइम के पहले मिनट में गोल दागकर टीम को जीत दिला दी। टीम की ओर से एक अन्य गोल मोहम्मद सालाह ने किया। एस्टन विला की ओर से ओली वाटकिन्स ने गोल दागा। इस जीत से पांचवें स्थान पर मौजूद लीवरपूल के 31 मैचों 52 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर मौजूद चेल्सी से सिर्फ दो अंक पीछे है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: