Business
Sensex, Nifty Today: मामूली बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 52700 और निफ्टी 15800 के करीब
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान मारुति, बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टीसीएस, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, डॉक्टर रेड्डी और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एल एंड टी, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 218.93 अंक (0.42 फीसदी) ऊपर 52872.00 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 91 अंक (0.58 फीसदी) ऊपर 15869.50 पर था।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का घटा बाजार पूंजीकरण
पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 76,640.54 करोड़ रुपये घटा। एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 224.86 अंक (0.43 फीसदी) ऊपर 52668.57 के स्तर पर खुला। निफ्टी 70.60 अंकों (0.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 15780 के स्तर पर खुला था।
गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी
गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 209.36 अंकों (0.40 फीसदी) की तेजी के साथ 52,653.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 69.05 अंकों (0.44 फीसदी) के उछाल के साथ 15,778.45 के स्तर पर बंद हुआ था।