बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 01 Dec 2021 11:23 AM IST
सार
Microsoft CEO Satya Nadella Sold Shares : माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भारतीय मूल के सत्या नडेला ने कंपनी में आधे शेयर बेच दिए हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह महज दो दिन में अपनी हिस्सेदारी के शेयरों का सौदा किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
22-23 नवंबर को हुआ सौदा
यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में की गई फाइलिंग के मुताबिक रेडमंड टेक जायंट ने बताया कि माइक्रोसाफ्ट कॉर्प के सीईओ सत्या नडेला ने पिछले हफ्ते सिर्फ दो दिनों में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी के 838,584 शेयर बेच दिए हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि इस लेन-देन के जरिए नडेला को 28.5 करोड़ डॉलर मिले। शेयरों का यह बड़ा सौदा 22 और 23 नवंबर को किया गया है।
इस लिए बेच दिए नडेला ने शेयर
माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इस संबंध में एक लिखित बयान जारी करते हुए बताया कि नडेला ने व्यक्तिगत वित्तीय योजना और विविधिकरण कारणों से माइक्रोसॉफ्ट स्टॉक की अपनी हिस्सेदारी के आधे शेयरों का सौदा किया है। प्रवक्ता के अनुसार, नडेला कंपनी की निरंतर सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनकी होल्डिंग माइक्रोसॉफ्ट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा निर्धारित सीमा से काफी अधिक है।
2014 में संभाली थी माइक्रोसॉफ्ट की कमान
साल 2014 में सीईओ बनने के बाद से सत्या नडेला द्वारा ये सबसे बड़ी शेयर बिक्री की गई है। गौरतलब है कि भारतीय मूल के सीईओ नडेला के माइक्रोसॉफ्ट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनने के बाद यह कंपनी तेजी से बढ़ी है और दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बन गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का वर्तमान में बाजार पूंजीकरण 2.53 खरब डॉलर है।