संजय खान (Sanjay Khan) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 3 जनवरी, 1941 को बंगलूरू में हुआ था। संजय ने 1964 में चेतन आनंद की फिल्म हकीकत से बॉलीवुड में कदम रखा था।संजय खान ने 70 के दशक में मेला, उपासना, धुंध और नागिन जैसी फिल्मों में काम किया। 3 दशक तक करियर में उन्होंने करीब 30 फिल्मों में एक्टिंग की। साल 2000 तक उन्होंने टीवी और फिल्मों में यादगार रोल किए। संजय खान ने कई ऐतिहासिक और पौराणिक पृष्ठभूमि वाले सीरियल को भी डायरेक्ट किया। संजय खान फिल्मों के अलावा अपनी लव स्टोरी की वजह से भी चर्चा में रहे।