टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 28 Jun 2021 11:39 AM IST
सैमसंग इंडिया ने पिछले सप्ताह ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 को भारत में लॉन्च किया है। Samsung Galaxy M32 सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज का नया मेंबर है जिसमें 90Hz की एमोलेड डिस्प्ले और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। Samsung Galaxy M32 की आज यानी 28 जून को पहली सेल है। फोन को आज दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा सैमसंग के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर, 128 जीबी स्टोरेज है। फोन में चार रियर कैमरे हैं। सैमसंग के इस नए फोन का मुकाबला Redmi Note 10S, Poco M3 Pro और Realme 8 5G जैसे स्मार्टफोन के साथ है। सैमसंग के इस फोन की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। फोन के सात 25वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है लेकिन फोन के साथ बॉक्स में महज 15वॉच का ही चार्जर मिलेगा।
