वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मास्को/कीव
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 24 Feb 2022 12:55 PM IST
सार
राष्ट्रपति पुतिन के आदेश के बाद रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। रूस अपने क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बना रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
रूस और यूक्रेन की सैन्य क्षमता
रूस और युक्रेन की ताकत की बात की जाए तो यूक्रेन थोड़ा कमजोर होते हुए भी काफी दिनों तक संघर्ष कर सकता है। वेबसाइट ग्लोबफायर की रिपोर्ट के अनुसार रूस शक्तिशाली देशों के मामले में दूसरे पायदान पर है जबकि यूक्रेन की बात करें तो यह काफी पीछे 22 वें स्थान पर है। रूस के पास सक्रिय सैनिकों की संख्या की बात करें तो यह 8.50 लाख हैं। वहीं यूक्रेन के पास सक्रिय सैनिक बहुत कम हैं। लेकिन रिजर्व सैनिकों की संख्या के मामले में यूक्रेन रूस को टक्कर देता है। दोनों के पास ही रिजर्व सैन्य बल 2.50 लाख है। वहीं पैरामिलिट्री फोर्स की बात करें तो रूस काफी आगे है। रूस के पास 2.50 लाख पैरामिलिट्री फोर्स है जबकि यूक्रेन के पास सिर्फ 50 हजार पैरामिलिट्री फोर्स ही हैं।
रूस की एयरफोर्स बनाम यूक्रेन की एयरफोर्स
रूस की हवाई सैन्य ताकत की बात करें तो यह दुनिया में दूसरे स्थान पर है वहीं यूक्रेन की रैंकिंग 31वीं है। रूस के पास कुल 4173 एयरक्राफ्ट हैं जबकि यूक्रेन के पास 318 एयरक्राफ्ट हैं। वहीं रूस के पास कुल फाइटर जेट की बात करें तो ये 772 हैं जबकि यूक्रेन के पास केवल 69 फाइटर जेट्स हैं।
जमीनी ताकत में भी रूस कहीं आगे
रूस की जमीनी ताकत की बात करें तो टैंकों के मामले में दुनिया का नंबर एक देश है। रूस के पास कुल 12,420 टैंक हैं जबकि यूक्रेन के पास 2596 टैंक्स हैं और यह पूरी दुनिया में 13 वें स्थान पर आता है। बख्तरबंद वाहन की बात करें तो रूस पूरी दुनिया में तीसरे स्थान पर है जबकि यूक्रेन छठवें स्थान पर है।
नौसेना की ताकत में भी रूस कहीं आगे
हालांकि इस संघर्ष में नौसेनाओं का कोई सीधा संपर्क होने की संभावना नहीं है, फिर भी, यूक्रेन के कुल 38 नौसैनिक जहाजों की तुलना में रूस के पास एक विमानवाहक पोत सहित 600 से अधिक नौसैनिक जहाज हैं। समुद्र में छिपकर हमला करने के लिए रूस के पास 70 पनडुब्बियां हैं, जबकि यूक्रेन के पास शून्य हैं।
अमेरिकी टैंक रोधी मिसाइलें बन सकती हैं यूक्रेन की ताकत
हालांकि यूक्रेन अमेरिका से ली गई टैंक रोधी मिसाइलों से खुद को लैस कर रहा था। यूक्रेन को दिसंबर से अब तक सैकड़ों भाला मिसाइलें दी जा चुकी हैं, जिससे यूक्रेन की सेना को रूसी टैंकों को निशाना बनाने में मदद मिलेगी। यह एक मैन-पोर्टेबल फायर-एंड-फॉरगेट एंटी टैंक मिसाइल है, जिसका अर्थ है कि एक सैनिक इसे अपने कंधे से फायर कर सकता है, और इसकी स्वचालित इन्फ्रारेड मार्गदर्शन प्रणाली ऊपर से टैंकों को लक्षित करेगी, जो कि किसी भी टैंक का सबसे कमजोर हिस्सा है।