Tech
Redmi 10 Quick Review: आपको क्या-क्या मिलेगा 10,999 रुपये वाले इस स्मार्टफोन में?
सार
Redmi 10 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बॉक्स में आपको एक एडाप्टर, एक टाईप-सी केबल और यूजर मैनुअल के साथ सिम कार्ड इजेक्टर पिन मिलता है। सभी बटन राइट में दिए गए हैं। लेफ्ट में सिर्फ सिम कार्ड ट्रे है। नीचे की ओर स्पीकर, टाईप-सी पोर्ट है और ऊपर में हेडफोन जैक को जगह मिली है। फोन को मिडनाइट ब्लैक, पैसिफिक ब्लू और कैरिबियन ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। हमारे पास रिव्यू के लिए कैरिबियन ग्रीन कलर था।
कलर्स अच्छे हैं और स्क्रॉल भी बढ़िया है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। ब्राइटनेस कम होने के कारण सीधी धूप में थोड़ी दिक्कत होती है। ओवरऑल अपनी कीमत में डिस्प्ले अच्छी है। बड़ी डिस्प्ले की चाहत रखने वालों को फोन पसंद आएगा।
फोन को फरवरी 2022 का सिक्योरिटी पैच मिल चुका है। यूजर इंटरफेस अच्छा है। स्पेशल फीचर्स के तौर पर गेम टर्बो, वीडियो टूलबॉक्स (वीडियो देखने के दौरान स्पेशल इफेक्ट मिलेंगे), फ्लॉटिंग विंडो और लाइट मोड मिलते हैं। लाइट मोड में फोन के आइकन और टेक्स्ट बड़े हो जाएंगे। इस मोड में बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी।
कैमरे के साथ फ्लैश लाइट है। सेल्फी के लिए Redmi 10 में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कैमरे के साथ प्रो, पोट्रेट, नाइट, स्लो मोशन, टाइम लैप्स और शॉर्ट वीडियो जैसे मोड मिलते हैं। कैमरे के साथ मूवी फ्रेम और प्रो कलर मोड भी मिलता है।
रियर कैमरे से आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। रियर कैमरे की तस्वीरें अपनी कीमत के हिसाब से सही हैं, लेकिन फ्रंट में कलर्स की कमी नजर आती है।
Redmi 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi 10 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि बॉक्स में 10W का ही चार्जर मिलेगा। बैटरी के साथ बैटरी सेवर और अल्ट्रा बैटरी सेवर जैसे दो मोड भी मिलते हैं।