Tech
Realme UI 3.0 का स्टेबल अपडेट हुआ जारी, इन फोन को मिल रहा अपडेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 23 Mar 2022 12:44 PM IST
सार
realme UI 3.0 के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कस्टमाइजेशन मिलेगा। कंपनी के बयान के मुताबिक Realme UI 3.0 का अपडेट शुरुआत में 23 मार्च से कुछ ही यूजर्स को मिलेगा।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बता दें कि realme UI 3.0 एंड्रॉयड 12 पर आधारित है। realme UI 3.0 के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कस्टमाइजेशन मिलेगा। कंपनी के बयान के मुताबिक Realme UI 3.0 का अपडेट शुरुआत में 23 मार्च से कुछ ही यूजर्स को मिलेगा।
realme UI 3.0 के साथ यूजर्स को नया लुक मिलेगा। इसके अलावा फ्लुइड स्पेस डिजाइन मिलेगी और स्केचपैड AOD भी मिलेगा। नए अपडेट के बाद नई प्राइवेसी सेटिंग भी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि Realme UI 3.0 अपडेट के बाद फोन फास्ट होगा और एप स्विचिंग आसानी से होगी।
कुछ अन्य फोन की बात करें तो Realme X50 प्रो को Realme UI 3.0 का बीटा अपडेट 21 मार्च से मिलना शुरू हो गया, जबकि Realme C25 स्मार्टफोन के लिए बीटा अपडेट आज यानी 22 मार्च से जारी किया जा रहा है। Realme 8s, Realme C25s और Realme Narzo 50A को भी इसी महीने अपडेट मिलेगा।
बता दें कि हाल ही में रियलमी ने अपनी सी सीरीज के नए फोन Realme C35 को भारत में लॉन्च किया है। Realme C35 के साथ तीन रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। Realme C35 में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसके अलावा इसमें Unisoc का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
विस्तार
बता दें कि realme UI 3.0 एंड्रॉयड 12 पर आधारित है। realme UI 3.0 के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कस्टमाइजेशन मिलेगा। कंपनी के बयान के मुताबिक Realme UI 3.0 का अपडेट शुरुआत में 23 मार्च से कुछ ही यूजर्स को मिलेगा।
realme UI 3.0 के साथ यूजर्स को नया लुक मिलेगा। इसके अलावा फ्लुइड स्पेस डिजाइन मिलेगी और स्केचपैड AOD भी मिलेगा। नए अपडेट के बाद नई प्राइवेसी सेटिंग भी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि Realme UI 3.0 अपडेट के बाद फोन फास्ट होगा और एप स्विचिंग आसानी से होगी।
कुछ अन्य फोन की बात करें तो Realme X50 प्रो को Realme UI 3.0 का बीटा अपडेट 21 मार्च से मिलना शुरू हो गया, जबकि Realme C25 स्मार्टफोन के लिए बीटा अपडेट आज यानी 22 मार्च से जारी किया जा रहा है। Realme 8s, Realme C25s और Realme Narzo 50A को भी इसी महीने अपडेट मिलेगा।
बता दें कि हाल ही में रियलमी ने अपनी सी सीरीज के नए फोन Realme C35 को भारत में लॉन्च किया है। Realme C35 के साथ तीन रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। Realme C35 में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसके अलावा इसमें Unisoc का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।