टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 19 Apr 2022 12:20 PM IST
सार
Realme Q5i में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। फोन में डुअल रियर कमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Realme Q5i की कीमत
Realme Q5i फिलहाल केवल चीन में ही उपलब्ध है। Realme Q5i के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 14,300 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 15,500 रुपये है। Realme Q5i को ग्रेफाइट ब्लैक और ऑब्सिडियन ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
Realme Q5i की स्पेसिफिकेशन
Realme Q5i में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। फोन में डुअल रियर कमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ नाइट मोड और एआई का भी सपोर्ट है। फोन के फ्रंट कैमरे के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Realme Q5i में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इस बैटरी को लेकर 95 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक का दावा है। Realme Q5i के साथ 8.1mm अल्ट्रा थिन बॉडी मिलती है। बैक पैनल पर kevlar फाइबर टेक्स्चर है। फोन के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा।