Tech
Realme Magdart: Realme ला रहा है एपल का सबसे चर्चित गैजेट, जल्द होगा भारत में लॉन्च
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 29 Jul 2021 11:00 AM IST
सार
Realme MagDart वायरलेस चार्जर की जानकारी कंपनी ने अपने Realme TechLife के ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। वायरलेस चार्जर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में तीन अगस्त को शाम 5.30 बजे होगी।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
रियलमी के नए स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग मिलेगी जिसके साथ Realme MagDart का सपोर्ट होगा। इसकी लॉन्चिंग तीन अगस्त को होगी। Realme MagDart में ठीक उसी तरह का मैग्नेट होगा जैसा एपल के मैगसेफ में है। इस चार्जर के अलावा रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme Flash की भी लॉन्चिंग की खबरें हैं।
Realme MagDart वायरलेस चार्जर की जानकारी कंपनी ने अपने Realme TechLife के ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। वायरलेस चार्जर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में तीन अगस्त को शाम 5.30 बजे होगी। टीजर पोस्टर के मुताबिक Realme MagDart में एक रिंग होगी जिसमें मैग्नेट होगा।
एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक MagDart चार्जर को एक यूएसबी टाईप-सी कनेक्शन के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा। Realme MagDart की चार्जिंग स्पीड 15W होगी। दावा है कि यह दुनिया का सबसे फास्ट मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर होगा। वहीं खबर है कि Realme Flash को पंचहोल डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि पिछले सप्ताह ही रियलमी इंडिया ने भारतीय बाजार में एक साथ कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिनमें Realme Watch 2 सीरीज, Buds Wireless 2 सीरीज और Buds Q2 Neo शामिल हैं। रियलमी के इन प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 1,499 रुपये है। इन सभी प्रोडक्ट की बिक्री 26 जुलाई से फ्लिपकार्ट, अमेजन, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से हो रही है।
विस्तार
रियलमी के नए स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग मिलेगी जिसके साथ Realme MagDart का सपोर्ट होगा। इसकी लॉन्चिंग तीन अगस्त को होगी। Realme MagDart में ठीक उसी तरह का मैग्नेट होगा जैसा एपल के मैगसेफ में है। इस चार्जर के अलावा रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme Flash की भी लॉन्चिंग की खबरें हैं।
Realme MagDart वायरलेस चार्जर की जानकारी कंपनी ने अपने Realme TechLife के ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। वायरलेस चार्जर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में तीन अगस्त को शाम 5.30 बजे होगी। टीजर पोस्टर के मुताबिक Realme MagDart में एक रिंग होगी जिसमें मैग्नेट होगा।
Introducing our next leap! Brace yourselves for the Next-Gen of Android Wireless Charging 🧲!
Bringing you a Magnificent Magnetic Innovation, featuring #realmeFlash and much more.
RT if you can’t wait.
See you on 3rd August.#MagForFuture #MagDart #DareToLeap pic.twitter.com/SNi1x4IufV
— realme TechLife (@realmeTechLife) July 28, 2021
Introducing our next leap! Brace yourselves for the Next-Gen of Android Wireless Charging 🧲!
Bringing you a Magnificent Magnetic Innovation, featuring #realmeFlash and much more.
RT if you can’t wait.See you on 3rd August.#MagForFuture #MagDart #DareToLeap pic.twitter.com/SNi1x4IufV
— realme TechLife (@realmeTechLife) July 28, 2021
एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक MagDart चार्जर को एक यूएसबी टाईप-सी कनेक्शन के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा। Realme MagDart की चार्जिंग स्पीड 15W होगी। दावा है कि यह दुनिया का सबसे फास्ट मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर होगा। वहीं खबर है कि Realme Flash को पंचहोल डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि पिछले सप्ताह ही रियलमी इंडिया ने भारतीय बाजार में एक साथ कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिनमें Realme Watch 2 सीरीज, Buds Wireless 2 सीरीज और Buds Q2 Neo शामिल हैं। रियलमी के इन प्रोडक्ट की शुरुआती कीमत 1,499 रुपये है। इन सभी प्रोडक्ट की बिक्री 26 जुलाई से फ्लिपकार्ट, अमेजन, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और तमाम रिटेल स्टोर से हो रही है।