टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 20 Sep 2021 11:23 AM IST
सार
फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
Realme C25Y की कीमत
realme C25Y को दो कलर में पेश किया गया है जिनमें ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे शामिल हैं। फोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है। फोन को आज से रियलमी की साइट, फ्लिपकार्ट से प्री-बुक किया जा सकेगा। इसकी बिक्री 27 सितंबर से फ्लिपकार्ट, रिटेल स्टोर और रियलमी की साइट से होगी।
Realme C25Y की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिजाइन फुल स्क्रीन एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी है। फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इसके अलावा इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
Realme C25Y का कैमरा
realme C25Y में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट है। सेल्फी के लिए रियलमी के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ एचडीआर और ब्यूटी जैसे कई मोड्स मिलेंगे।
Realme C25Y की बैटरी
रियलमी के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है। बैटरी को लेकर 48 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। इसके साथ सुपर बैटरी सेविंग मोड भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है।