टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 16 Sep 2021 09:46 AM IST
सार
Realme Pad की बिक्री आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी। खासियतों की बात करें तो Realme Pad में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड का सपोर्ट है।
रियलमी ने हाल ही में अपने पहले टैबलेट Realme Pad को भारत में लॉन्च किया है। Realme Pad की डिजाइन स्लिम है और चार स्पीकर दिए गए हैं। आज यानी 16 सितंबर को Realme Pad को पहली बार खरीदने का मौका है। Realme Pad की बिक्री आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी। खासियतों की बात करें तो Realme Pad में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड का सपोर्ट है। रियलमी पैड के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और इसे Wi-Fi और Wi-Fi + 4G दोनों वेरियंट में पेश किया गया है। टैब के अलावा कंपनी ने Realme Cobble और Realme Pocket ब्लूटूथ स्पीकर को भी लॉन्च किया है। रियलमी के इस टैब का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए samsung tab a7 lite से होगा।
Realme Pad की कीमत
Realme Pad की के वाई-फाई और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं इस स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। टैब के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। तीनों वेरियंट को रियल गोल्ड, रियल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। टैब के Wi-Fi + 4G मॉडल की बिक्री आज होगी, Wi-Fi मॉडल की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Realme Pad की स्पेसिफिकेशन
Realme Pad में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10.4 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल है। नाइट मोड के साथ ब्राइटनेस को 2 निट्स तक कम किया जा सकता है। टैब में मीडियाटेक G80 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है।
Realme Pad का कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस पहले टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ अल्ट्रा वाइड एंगल का भी सपोर्ट है। टैब की बॉडी एल्यूमीनियम की है और इसका वजन 440 ग्राम है। इसमें चार डायनेमिक स्पीकर दिए गए हैं जिन के साथ डॉल्बी एटमॉस और हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट है। इसमें डुअल माइक्रोफोन भी है जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन है। टैब में स्मार्ट कनेक्ट फीचर है जिसके जरिए आप अपने रियलमी बैंड या वॉच से टैब को अनलॉक कर सकेंगे। Realme Pad में 7100mAh की बैटरी है जो कि 18W की क्विक चार्जिंग से लैस है।
विस्तार
रियलमी ने हाल ही में अपने पहले टैबलेट Realme Pad को भारत में लॉन्च किया है। Realme Pad की डिजाइन स्लिम है और चार स्पीकर दिए गए हैं। आज यानी 16 सितंबर को Realme Pad को पहली बार खरीदने का मौका है। Realme Pad की बिक्री आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी। खासियतों की बात करें तो Realme Pad में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड का सपोर्ट है। रियलमी पैड के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और इसे Wi-Fi और Wi-Fi + 4G दोनों वेरियंट में पेश किया गया है। टैब के अलावा कंपनी ने Realme Cobble और Realme Pocket ब्लूटूथ स्पीकर को भी लॉन्च किया है। रियलमी के इस टैब का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए samsung tab a7 lite से होगा।
Realme Pad की कीमत
Realme Pad की के वाई-फाई और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं इस स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। टैब के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। तीनों वेरियंट को रियल गोल्ड, रियल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। टैब के Wi-Fi + 4G मॉडल की बिक्री आज होगी, Wi-Fi मॉडल की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Realme Pad की स्पेसिफिकेशन
Realme Pad में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10.4 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल है। नाइट मोड के साथ ब्राइटनेस को 2 निट्स तक कम किया जा सकता है। टैब में मीडियाटेक G80 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है।
Realme Pad का कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस पहले टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ अल्ट्रा वाइड एंगल का भी सपोर्ट है। टैब की बॉडी एल्यूमीनियम की है और इसका वजन 440 ग्राम है। इसमें चार डायनेमिक स्पीकर दिए गए हैं जिन के साथ डॉल्बी एटमॉस और हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट है। इसमें डुअल माइक्रोफोन भी है जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन है। टैब में स्मार्ट कनेक्ट फीचर है जिसके जरिए आप अपने रियलमी बैंड या वॉच से टैब को अनलॉक कर सकेंगे। Realme Pad में 7100mAh की बैटरी है जो कि 18W की क्विक चार्जिंग से लैस है।
Source link
Like this:
Like Loading...
4g tablets under 15000, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, ipad, realme ipad, realme tab, realme tablet, realme tablet price, realme tablet price in india, Relame pad, Technology News in Hindi