इस समय बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का डंका बज रहा है। लोगों को दक्षिण भारतीय फिल्मों की कहानी और दमदार एक्शन काफी पसंद आता है। हाल ही में रिलीज हुई साउथ फिल्म पुष्पा ने सारे बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा गाढ़ दिया था। अब जल्दी ही पर्दे पर एक्टर जूनियर एनटीआर और सुपरस्टार रामचरण की एक और धमाकेदार फिल्म RRR भी रिलीज होने जा रही है। अगर आपको भी साउथ फिल्में पसंद हैं या आप सुपरस्टार रामचरण के फैन हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी ऐसी धमाकेदार फिल्में जिन्हें आप हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हैं।
चिरुथा-
चिरुथा 2007 की तेलुगु एक्शन फिल्म है, जिसमें राम चरण, नेहा शर्मा, आशीष विद्यार्थी और प्रकाश राज ने अभिनय किया है। ये फिल्म एक एक्शन क्राइम ड्रामा है। फिल्म में एक्शन के साथ कहानी भी जबरदस्त है।
मगधीरा-
साल 2009 में आई फिल्म मगधीरा में एक्टर रामचरण के अपोजिट काजल अग्रवाल हैं। इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है। ये एक फैंटसी एक्शन थ्रिलर है। फिल्म में देव गिल, सुनील वर्मा और ब्रह्मानंदम, राव रमेश, शरत बाबू और रघुमुद्री श्रीहारी जैसे दमदार कलाकार भी हैं। इस फिल्म में आपको प्यार और एक्शन दोनों का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
ऑरेंज-
साल 2010 में आई फिल्म ऑरेंज में एक्टर रामचरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है जो यह नहीं मानता है कि प्यार जिंदगी भर रह सकता है, लेकिन इसके बाद फिल्म में लव एंगल है, जिससे कहानी मनोरंजक बनती है।
ध्रुवा-
एक्टर रामचरण की फिल्म ध्रुवा एक क्राइम और एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म की कहानी एक आईपीएस ऑफिसर ध्रुव की है जो मेडिकल के एक बड़े क्रिमिनल नेटवर्क को खत्म करने की मुहिम शुरु करता है। फिल्म में राम चरण के अलावा रकुल प्रीत और अरविंद स्वामी भी हैं। इस फिल्म को आप हिंदी में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।