एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Tue, 10 Aug 2021 12:10 PM IST
राज कुंद्रा को 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच द्वारा चली लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन्हें अश्लील फिल्म बनाने और उसे अपने एप पर रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद 27 जुलाई तक उन्हें पुलिस रिमांड में रखा गया था। राज कुंद्रा ने अपनी जमानत की अर्जी दी थी, लेकिन उनकी याचिका को खारिज करते हुए किला कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। आज राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। उनके साथ-साथ उनके साथी रायन थॉर्प की जमानत याचिका पर भी आज सुनवाई होनी है।
पुलिस के जवाब के आधार पर होगा फैसला
राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर कोर्ट ने मुंबई पुलिस से जवाब मांगा है। पुलिस के जवाब के आधार पर ही कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच के वकील राज कुंद्रा की जमानत याचिका का विरोध करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि वो शर्लिन चोपड़ा द्वारा दिए गए बयान को राज कुंद्रा के खिलाफ आधार बना सकते हैं।