Sports

Premier League: मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ना चाहते हैं फ्रांस के एंथनी मार्शल, कोच ने की पुष्टि

Posted on

{“_id”:”61ca2756106b966e4d3e9f48″,”slug”:”premier-league-anthony-martial-of-france-wants-to-leave-manchester-united-confirms-coach”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Premier League: मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ना चाहते हैं फ्रांस के एंथनी मार्शल, कोच ने की पुष्टि”,”category”:{“title”:”Football”,”title_hn”:”फुटबॉल”,”slug”:”football”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैनचेस्टर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 28 Dec 2021 02:21 AM IST

सार

वह प्रीमियर लीग के इस सत्र में केवल दो मैचों और सभी प्रतियोगिताओं में कुल चार मैचों में ही शुरुआत कर पाए थे। रांगनिक ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह 26 वर्षीय मार्शल से लंबी बातचीत की। 

एंथनी मार्शल
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

फ्रांस के फारवर्ड एंथनी मार्शल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से कहा कि वह इस फुटबॉल क्लब को छोड़ना चाहते हैं। क्लब के मैनेजर राल्फ रांगनिक ने यह जानकारी दी। फ्रांस के इस फुटबॉलर को पिछले कुछ समय से यूनाइटेड के शुरुआती एकादश में जगह नहीं मिल रही है। 

वह प्रीमियर लीग के इस सत्र में केवल दो मैचों और सभी प्रतियोगिताओं में कुल चार मैचों में ही शुरुआत कर पाए थे। रांगनिक ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह 26 वर्षीय मार्शल से लंबी बातचीत की। 

रांगनिक ने रविवार को कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि वह सात वर्षों से मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ हैं और उन्हें लगता है कि यह किसी अन्य क्लब से जुड़ने का सही समय है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी बात का सम्मान करता हूं लेकिन मेरे लिए क्लब की स्थिति को देखना भी महत्वपूर्ण है।’

विस्तार

फ्रांस के फारवर्ड एंथनी मार्शल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से कहा कि वह इस फुटबॉल क्लब को छोड़ना चाहते हैं। क्लब के मैनेजर राल्फ रांगनिक ने यह जानकारी दी। फ्रांस के इस फुटबॉलर को पिछले कुछ समय से यूनाइटेड के शुरुआती एकादश में जगह नहीं मिल रही है। 

वह प्रीमियर लीग के इस सत्र में केवल दो मैचों और सभी प्रतियोगिताओं में कुल चार मैचों में ही शुरुआत कर पाए थे। रांगनिक ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह 26 वर्षीय मार्शल से लंबी बातचीत की। 

रांगनिक ने रविवार को कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि वह सात वर्षों से मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ हैं और उन्हें लगता है कि यह किसी अन्य क्लब से जुड़ने का सही समय है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी बात का सम्मान करता हूं लेकिन मेरे लिए क्लब की स्थिति को देखना भी महत्वपूर्ण है।’

Source link

Click to comment

Most Popular