Tech

Poco X3 GT स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिला Dimensity 1100 प्रोसेसर का सपोर्ट

Posted on

{“_id”:”610233dd1736d27c7806b8c0″,”slug”:”poco-x3-gt-smartphone-launch-in-india-with-mediatek-dimensity-1100-processor-know-price-specification”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Poco X3 GT u0938u094du092eu093eu0930u094du091fu092bu094bu0928 u0939u0941u0906 u0932u0949u0928u094du091a, u092eu093fu0932u093e Dimensity 1100 u092au094du0930u094bu0938u0947u0938u0930 u0915u093e u0938u092au094bu0930u094du091f”,”category”:{“title”:”Gadgets”,”title_hn”:”u0917u0948u091cu0947u091fu094du0938″,”slug”:”gadgets”}}

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 29 Jul 2021 10:21 AM IST

सार

Poco X3 GT में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। कहा जा रहा है कि यह फोन चीन में लॉन्च Redmi Note 10 Pro 5G का अपग्रेडेड वर्जन है।

Poco X3 GT
– फोटो : Poco

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पोको ने अपने नए स्मार्टफोन Poco X3 GT को मलेशिया और वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Poco X3  का अपग्रेडेड वर्जन है। Poco X3 GT तीन कलर और दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इसके अलावा Poco X3 GT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल है जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है। Poco X3 GT में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। कहा जा रहा है कि यह फोन चीन में लॉन्च Redmi Note 10 Pro 5G का अपग्रेडेड वर्जन है।

Poco X3 GT की कीमत

  • Poco X3 GT की शुरुआती कीमत 1,299 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 22,800 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 28,000 रुपये है। फोन को क्लाउड व्हाइट, स्टारगेज ब्लैक और वेब ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री मलेशिया में डिस्काउंट के साथ 3 और 4 अगस्त को होगी। भारत में इस फोन के आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Poco X3 GT की स्पेसिफिकेशन

  • Poco X3 GT में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1100 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G77 GPU है। फोन में 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज है।

Poco X3 GT का कैमरा

  • कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। Poco X3 GT में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Poco X3 GT की बैटरी

  • Poco X3 GT में 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है जो कि 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 193 ग्राम है और इसमें डॉल्बी एमटॉस डुअल स्पीकर है।

विस्तार

पोको ने अपने नए स्मार्टफोन Poco X3 GT को मलेशिया और वियतनाम में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Poco X3  का अपग्रेडेड वर्जन है। Poco X3 GT तीन कलर और दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इसके अलावा Poco X3 GT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल है जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है। Poco X3 GT में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। कहा जा रहा है कि यह फोन चीन में लॉन्च Redmi Note 10 Pro 5G का अपग्रेडेड वर्जन है।

Poco X3 GT की कीमत

  • Poco X3 GT की शुरुआती कीमत 1,299 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 22,800 रुपये है। यह कीमत 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 28,000 रुपये है। फोन को क्लाउड व्हाइट, स्टारगेज ब्लैक और वेब ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री मलेशिया में डिस्काउंट के साथ 3 और 4 अगस्त को होगी। भारत में इस फोन के आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

Poco X3 GT की स्पेसिफिकेशन

  • Poco X3 GT में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस का सपोर्ट है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1100 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G77 GPU है। फोन में 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज है।

Poco X3 GT का कैमरा

  • कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.79 है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। Poco X3 GT में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Poco X3 GT की बैटरी

  • Poco X3 GT में 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है जो कि 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 193 ग्राम है और इसमें डॉल्बी एमटॉस डुअल स्पीकर है।

Source link

Click to comment

Most Popular